जापान दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्रालय ने बताया क्यों अहम होगी यह यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को जापान दौरे के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा कई कारणों से अहम होने वाली है. विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पीएम मोदी की 7 सालों में यह पहली जापाना यात्रा होगी. पीएम मोदी इसके बाद चीन दौरे पर जाएंगे. वे 31 अगस्त को शंघाई में होंगे.
पीएम मोदी की आगामी जापान यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 28 अगस्त की शाम को जापान की यात्रा पर जा रहे हैं. वह जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे. यह कई कारणों से एक महत्वपूर्ण यात्रा है.”
प्रधानमंत्री की जापान यात्रा क्यों होगी अहम
उन्होंने कहा, ”यह प्रधानमंत्री मोदी की पीएम इशिबा के साथ पहली वार्षिक शिखर बैठक है. यह लगभग 7 वर्षों में उनकी पहली जापान यात्रा भी है. उन्होंने आखिरी बार 2018 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा की थी. तब से, उन्होंने जापान का दौरा किया है, लेकिन वह बहुपक्षीय कार्यक्रमों और अन्य औपचारिक कार्यक्रमों के लिए रहा है. यह एक ऐसी यात्रा होगी जो पूरी तरह से भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय एजेंडे के लिए होगी. 2014 में पद ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की जापान की आठवीं यात्रा भी है और यह हमारे विदेशी संबंधों में इस विशेष संबंध की उच्च प्राथमिकता को दर्शाता है.”
पीएम के चीन दौरे पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर 31 अगस्त और 1 सितंबर को शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक के लिए चीन के तियानजिन का दौरा करेंगे. एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद की तीन बुराइयों का मुकाबला करने के प्राथमिक लक्ष्य के साथ की गई थी, जो अभी भी एक चुनौती बनी हुई हैं.”
उन्होंने कहा, ”एससीओ में 10 सदस्य हैं. भारत के अलावा, इनमें बेलारूस, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. तियानजिन में आगामी 25वें एससीओ शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में 31 अगस्त की शाम को एक स्वागत भोज शामिल है और मुख्य शिखर सम्मेलन अगले दिन, सोमवार, 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है.”
Source link
PM Modi,Breaking news,abp News,INDIA,Vikram Mistry, Foreign Secretary Vikram Mistry, PM Modi Japan visit, PM Modi China visit, Prime Minister Modi Japan visit Vikram Mistry