छात्रा की आत्मदाह घटना के बाद सीएम माझी की कार्रवाई, ओडिशा में ‘शक्तिश्री’ पहल की घोषणा
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों में छात्राओं और महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार (19 जुलाई, 2025) को ‘शक्तिश्री’ नाम से एक व्यापक पहल शुरू की. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद 20 वर्षीय छात्रा की आत्मदाह से हुई मौत के मद्देनजर की.
माझी ने ‘शक्तिश्री’ को एक परिवर्तनकारी सशक्तीकरण और आत्मरक्षा पहल बताते हुए कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों और 730 सरकारी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा.
ये हैं शक्तिश्री के आठ ध्यान देने वाले बिंदु
उन्होंने कहा, ‘इस पहल से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसर अधिक सुरक्षित और समावेशी होंगे.’ अधिकारियों ने बताया, ‘शक्तिश्री में आठ ध्यान देने वाले बिंदु होंगे, जिनमें शक्तिश्री सशक्तीकरण प्रकोष्ठ, शक्तिश्री मोबाइल एप्लीकेशन, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, सेफ अभियान (महिला सशक्तीकरण के लिए शक्तिश्री कार्य), वार्षिक परिसर सुरक्षा रिपोर्ट, सीसीटीवी निगरानी, पोश अधिनियम, 2013 या कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 और यूजीसी विनियमों पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम और शक्ति स्वरूपिणी शामिल है.’
उन्होंने बताया कि महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, प्रत्येक जिला पांच वरिष्ठ महिला पेशेवरों को नामित करेगा, जिन्हें ‘शक्ति अप्स’ कहा जाएगा, जो छात्रों को मार्गदर्शन देंगी और हर तीन महीने में परिसरों का दौरा करेंगी.
समर्पित मोबाइल ऐप भी लॉन्च
मुख्यमंत्री ने बताया कि एक समर्पित मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, जो महिला छात्रों और कर्मचारियों को गुमनाम रूप से शिकायत दर्ज करने के लिए एक सुरक्षित मंच प्रदान करेगा. इसके जरिये वे लिखित, ध्वनि या वीडियो माध्यम से शिकायत एवं परामर्श प्राप्त कर सकेंगी और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पहल ‘टेली-मानस’ के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगी.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, लैंगिक मुद्दों और उत्पीड़न के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘सेफ’ (शक्तिश्री एक्शन्स फॉर फीमेल एम्पावरमेंट) नामक एक अर्धवार्षिक अभियान चलाया जाएगा. प्रत्येक संस्थान को हर साल 31 दिसंबर तक एक वार्षिक परिसर सुरक्षा रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी.
24 घंटे सीसीटीवी निगरानी का दायरा
माझी के मुताबिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए परिसरों को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि छात्र और संकाय समन्वयकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने, प्रतिक्रिया साझा करने और कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए ‘शक्ति स्वरूपिणी’ नामक एक वार्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ‘जस्टिस वर्मा के साथ जस्टिस यादव पर भी चले महाभियोग’, बोले सांसद जॉन ब्रिटास
Source link
Mohan Charan Majhi,Odisha,STUDENT,Shaktishree,Odisha news,Odisha latest news,Shaktishree app,Shaktishree kya hai,Shaktishree odisha,Odisha CM Mohan Charan Majhi,Shaktishree news,hindi news,today news,ओडिशा,ओडिशा न्यूज,सीएम मोहन चरण माझी,मोहन चरण माझी न्यूज,शक्तिश्री,शक्तिश्री ओडिशा,शक्तिश्री क्या है,शक्तिश्री ऐप