‘घर में घुसकर मारेंगे, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा’, भोपाल से PM मोदी ने पाकिस्तान को दे दी कड़ी चेतावनी
PM Modi In Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 मई, 2025) को मध्य प्रदेश के भोपाल में देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लिया और कई परियोजनाओं का शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन है. हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को सैकड़ों किमी. अंदर घुसकर मिट्टी में मिला दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने केवल भारतीयों का खून ही नहीं बहाया उन्होंने हमारे संस्कृति पर प्रहार करने की कोशिश की है. उन्होंने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की है. आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है. ये चुनौती आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है. ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है. जहां पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया. सिंदूर हमारी परंपरा का प्रतीक, अब ये भारत के शौर्य का प्रतीक है.”
‘ऑपरेशन सिंदूर नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक’
उन्होंने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारी नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक बना है. हम सभी जानते हैं कि बीएसएफ का ऑपरेशन में बहुत बड़ा रोल रहा है. कश्मीर से गुजरात तक बीएसएफ की बेटियां मोर्चा संभाल रहीं थीं. उन्होंने सीमा पार से हो रही है फायरिंग की जवाब दिया है. बीएसएफ की वीर बेटियों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है. बेटियों का शौर्य पूरी दुनिया देख रही है.”
‘लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभुसेवा और जनसेवा को कभी अलग नहीं माना’
पीएम मोदी ने कहा, “250-300 साल पहले जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था. उस समय ऐसे महान कार्य कर जाना कि आने वाली अनेक पीढियां उसकी चर्चा करें, ये कहना तो आसान है, करना आसान नहीं था. लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभुसेवा और जनसेवा को कभी अलग नहीं माना. कहते हैं कि वे हमेशा शिवलिंग अपने साथ लेकर चलती थीं. उस चुनौतीपूर्ण कालखंड में एक राज्य का नेतृत्व, कांटों से भरा ताज, लेकिन लोकमाता अहिल्याबाई ने अपने राज्य की समृद्धि को नई दिशा दी.”
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान झूठ फैला रहा था पाकिस्तान, सिंगापुर में बोले CDS अनिल चौहान बोले- काउंटर करने में लगा 15% समय
Source link
Breaking news, abp News, bhopal, MADHYA PRADESH, NARENDRA MODI, Operation Sindoor, PM Modi, Pakistan, PM Modi Warns Pakistan, PM Modi In Bhopal,ब्रेकिंग न्यूज, एबीपी न्यूज, भोपाल, मध्य प्रदेश, नरेंद्र मोदी, ऑपरेशन सिन्दूर, पीएम मोदी, पाकिस्तान, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी, पीएम मोदी भोपाल में