केरल में मैनेजर ने ऑफिस कैंटीन में बीफ किया बैन, भड़के बैंक कर्मचारियों ने बिल्डिंग के बाहर की बीफ पार्टी
केरल में केनरा बैंक के कर्मचारियों ने ऑफिस के कैंटीन में बीफ बैन करने को लेकर विरोध किया है. प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने इसके लिए बैंक के नए मैनेजर पर आरोप लगाए हैं. केरल के कोच्चि स्थित केनरा बैंक के ऑफिस में हाल ही में एक नए बैंक मैनेजर ने पदभार ग्रहण किया है, जो कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. बैंक के नए ब्रांच मैनेजर ने पदभार ग्रहण करने के बाद ऑफिस के कैंटीन में बीफ परोसने पर बैन लगा दिया है. मैनेजर के इस आदेश का बैंक के काफी कर्मचारियों ने विरोध किया है.
बैंक के कर्मचारियों ने बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेतृत्व में ब्रांच मैनेजर के खिलाफ विरोध किया है. शुरुआत में बैंक कर्मचारियों का विरोध मैनेजर के कथित अपमानजनक व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न करने के खिलाफ था, लेकिन जब कर्मचारियों को बीफ बैन के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपने विरोध प्रदर्शन को इस ओर मोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताते हुए बैंक के ऑफिस के बाहर ही एक बीफ फेस्ट आयोजित किया, जिसमें बीफ और परोट्टा परोसा गया.
यूनियन के नेताओं ने क्या कहा?
इंडिया टुडे के मुताबिक, बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेता एस. एस. अनिल ने कहा, ‘बैंक के अंदर एक छोटी सी कैंटीन चलती है, जिसमें कुछ चुनिंदा दिनों पर बीफ परोसा जाता है. मैनेजर ने कैंटीन के कर्मचारियों से कहा कि अब से यहां बीफ नहीं परोसा जाना चाहिए. यह बैंक संविधान के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलता है, जिसमें कहा गया है कि खाना एक निजी पसंद का विषय है. भारत में हर व्यक्ति को अपना चुनिंदा भोजन करने का अधिकार है. हम किसी पर बीफ खाने के लिए दबाव नहीं डाल रहे हैं. यह सिर्फ हमारा विरोध दर्ज कराने का तरीका है.’
बीफ के मुद्दे पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया
कोच्चि स्थित केनरा बैंक की कैंटीन में बीफ न परोसना का मुद्दा इतना बड़ा हो गया कि इसके विरोध प्रदर्शन ने राजनीति का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया. केरल के वामपंथी निर्दलीय विधायक के. टी. जलील ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मचारियों का समर्थन किया है.
उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ‘क्या पहनना है, क्या खाना है और क्या सोचना है, यह ऊंचे पद पर बैठा कोई व्यक्ति तय नहीं कर सकता है. यह मिट्टी लाल है. इस भूमि का दिल लाल है. जहां-जहां लाल झंडा फहराता है, वहां आप निडर होकर फासिस्टों के खिलाफ बोल सकते हैं और काम कर सकते हैं. कोई आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. जब कम्युनिस्ट एकजुट हैं, तो कॉमरेड्स किसी को भी भगवा झंडा लेकर जनता की भलाई को कमजोर करने नहीं देंगे. यही दुनिया है और यही दुनिया का इतिहास है!’
यह भी पढ़ेंः QFX घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्ति अटैच, हजारों लोगों को झांसा देकर कराया था निवेश
Source link
Kerala, Kochi, Canara Bank, Protest, INDIA, protest in canara bank, beef serve in canteen, canara bank in kochi, beef protest in kerala, Beef Feast outside of bank in kerala,केरल, कोच्चि, केनरा बैंक, विरोध प्रदर्शन, भारत, केनरा बैंक में विरोध प्रदर्शन, कैंटीन में बीफ परोसा गया, कोच्चि में केनरा बैंक, केरल में बीफ बैन पर विरोध, केरल में बैंक के बाहर बीफ फेस्ट