ओडिशा पूर्व CM नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ी, भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती, पार्टी ने दी सेहत की जानकारी
बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को निर्जलीकरण की शिकायत के बाद रविवार (17 अगस्त, 2025) को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
निजी अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया, ‘नवीन पटनायक को आज शाम 5:15 बजे निर्जलीकरण के कारण भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है और सेहत में सुधार हो रहा है.’
आवास पर स्वास्थ्य जांच के लिए आए डॉक्टर
पार्टी नेताओं ने बताया कि 78 साल के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने शनिवार (16 अगस्त, 2025) रात बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद कुछ डॉक्टर उनके आवास पर स्वास्थ्य जांच के लिए आये थे. बीजद नेताओं ने पहले कहा था कि पटनायक को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण भर्ती कराया गया है.
पटनायक ने मुंबई के एक अस्पताल में सर्वाइकल ऑर्थराइटिस की सर्जरी कराई थी और वह 12 जुलाई को ओडिशा लौट आए थे. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पटनायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
ओडिशा CM ने अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की
माझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे विपक्ष के नेता माननीय नवीन पटनायक की बीमारी के बारे में पता चला. मैं भगवान श्री जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.’ केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक अस्वस्थ हैं. मैं भगवान श्री जगन्नाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
बीजद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद और ओडिशा के लोगों की दुआएं नवीन पटनायक के साथ हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.’ ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परीदा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरणदास ने भी पटनायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
ये भी पढ़ें:- संघ से पुराना नाता, पार्टी नेतृत्व को भी पसंद… जानें कौन हैं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन
Source link
Naveen Patnaik,Odisha,Mohan Charan Manjhi,BJD,BJD Naveen Patnaik,Naveen Patnaik news,Naveen Patnaik health news,Naveen Patnaik health update,odisha news,hindi news,बीजद,नवीन पटनायक,नवीन पटनायक न्यूज,नवीन पटनायक हेल्थ न्यूज,नवीन पटनायक हेल्थ अपडेट,ओडिशा न्यूज,हिंदी न्यूज