ऑपरेशन सिंदूर के बाद होगा एक और एक्शन! भारतीय वायुसेना को दी गई खुली छूट
Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक और कार्रवाई हो सकती है. भारतीय वायुसेना को इसके लिए खुली छूट दी गई है. वायुसेना से साफ कहा गया है कि अगर उन्हें कुछ संदिग्ध दिखाई दे तो वे पूरी ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.
NSA अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. थोड़ी देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी होगी. इस बैठक में पक्ष-विपक्ष के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. बुधवार (07 मई) को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की. इस हमले में चार बच्चों, एक सैनिक समेत 13 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना द्वारा यह गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद की गई.
पंजाब के फिरोजपुर के आसपास के गावो को कराया खाली
भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और गोलीबारी में शामिल उनकी कई चौकियां नष्ट कर दी गई हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारी गोलीबारी के चलते स्थानीय लोगों को पीड़ितों को अस्पताल पहुंचे में काफी परेशानी आई. भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के फिरोजपुर जिले के कुछ सीमावर्ती गांवों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है.
खबर में अपडेट जारी है…
Source link
Breaking news, abp News, Indian Air Force, Indian Army, Pakistan, OPERATION SINDOOR, operation sindoor india, india strikes pakistan, operation sindhoor, mission sindoor, operation sindur, attack on pakistan,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना, पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन सिंदूर भारत, भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, ऑपरेशन सिंदूर, मिशन सिंदूर, ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान पर हमला