‘ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी’, सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का एक और वीडियो
Operation Sindoor Video: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. इस वीडियो में सेना के जवान आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं. इंडियन आर्मी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- ‘प्लानिंग की, ट्रेनिंग की और एक्शन लिया. न्याय हुआ.” सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा.
सेना ने अपने वीडियो में कहा, “ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई. गुस्सा नहीं लावा था. दिमाग में बस एक ही बात- अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि उसकी पीढ़ियां याद रखेंगी. ये बदले की भावना नहीं, ये न्याय था. 9 मई को रात के करीब 9 बजे जिस भी दुश्मन की पोस्ट ने सीजफायर का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया. ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं, पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा.”
#WATCH | Western Command – Indian Army posts a video of Operation Sindoor on its social media handle ‘X’.
“Planned, trained & executed. Justice served”- Indian Army pic.twitter.com/Z3SwvGS1j3
— ANI (@ANI) May 18, 2025
7 मई को लॉन्च हुआ था ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उसके पूरी तरह तबाह कर दिया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के शहरों पर लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
पाकिस्तान की तरह से सीजफायर की अपील के बाद 10 मई की शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ. हालांकि, तब तक भारतीय सेना, पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचा चुकी थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को पूरी तरह तबाह कर दिया.
ये भी पढ़ें-
सीजफायर के लिए पाकिस्तान के DGMO से कब होगी बातचीत? इंडियन आर्मी ने कर दिया क्लीयर
Source link
Breaking news, abp News, Indian Army, operation sindoor, Pahalgam Terror Attack, operation sindoor new video,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, भारतीय सेना, ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर नया वीडियो