एयर इंडिया विमान हादसे पर संसद में केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कैसे काम आएगा कॉपपिट का वॉइस रिकॉर्डर
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हादसे की फाइनल रिपोर्ट पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित होगी. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राम मोहन ने यह भी बताया कि कैसे एयरक्राफ्ट के कॉकपिट का वॉयस रिकॉर्डर जांच में मददगार साबित होगा.
राम मोहन नायडू ने विमान हादसे पर कहा, ”हमारे पास कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से मिली पूरी जानकारी है. सभी निष्कर्ष एयर इंडिया दुर्घटना की अंतिम जांच रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगे. यह रिपोर्ट पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित होगी और इसमें किसी भी तरह का कोई पक्षपात नहीं होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पहली बार ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग हुई है.
सरकार किसी का नहीं लेगी पक्ष – राम मोहन नायडू
केंद्रीय मंत्री नायडू ने विदेशी मीडिया को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि कई वेस्टर्न मीडिया एयर इंडिया हादसे को लेकर अपनी ही कहानी गढ़कर चला रहा है, लेकिन हम सच के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह से बोइंग या एयर इंडिया कंपनी का पक्ष नहीं लेगी.
कब और कैसे क्रैश हुई थी एयर इंडिया की फ्लाइट
अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद क्रैश हो गई थी. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में तकनीकी दिक्कत थी, जिसे ठीक कर दिया गया था, लेकिन यह अहमदाबाद से टेकऑफ के बाद हादसे का शिकार हो गई. इस साल 12 जून को हुए हादसे में फ्लाइट में सवार 241 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया था, लेकिन वह बच गया. प्लेन क्रैश के जांच की पहली रिपोर्ट हाल ही में पेश की गई थी. इसमें दोनों पायलट की बातचीत का भी जिक्र था. हालांकि फाइनल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
Source link
air india,Ram Mohan Naidu,Air india plane crash, Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu, Air India plane crash, Air India plane crash investigation report, Air India plane crash investigation report update,सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू