आज बारिश होगी या नहीं? यूपी-बिहार, राजस्थान, दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने क्या कहा, जानें अलर्ट
देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है तो कई जगह उमस देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह भी दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है. 28 अगस्त से 1 सितंबर प्रतिदिन गरज के साथ बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जम्मू में भी गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में 28 अगस्त को कहीं-कहीं बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सहारनपुर, शामली, मुजमफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में हल्की बारिश हो सकती है.
यूपी में बदला मौसम का मिजाज
यूपी के रामपुर, पीलीभीत और बरेली में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. इसी तरह श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और बागपत में भी छुटपुट बारिश के आसार हैं. 29 और 30 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं जताई गई है. 31 अगस्त से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
बिहार में आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि बाकी जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी मानसून की विदाई में समय बचा है. इसीलिए कुछ दिनों के ब्रेक से अभी बारिश होगी. अभी भले की बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिली है, लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार 30, 31 और एक सितंबर के दौरान बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान का कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि 28 अगस्त को राज्य के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है. कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
पंजाब में आई आफत
पंजाब के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कपूरथला जिले में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है, जबकि फिरोजपुर में लोगों ने विशेष रूप से नदी क्षेत्रों के किनारे बसे गांवों को खाली करना शुरू कर दिया है. पौंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने और भारी बारिश होने के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत बरसाती नदी-नालों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में भीषण बारिश से रेड-ऑरेंज जोन, अगले 48 घंटे रहेंगे भारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Source link
IMD,RAIN,RAJASTHAN,UP,weather,BIHAR,PUNJAB,Delhi,मौसम विभाग, यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, बारिश, अलर्ट