आखिर एक सेकंड में दोनों इंजन के फ्यूल स्विच कैसे ऑफ हो गए? Air India हादसे की रिपोर्ट पर एविएशन एक्सपर्ट ने क्या बताया
एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि पायलट ने जानबूझकर इंजन के फ्यूल कट-ऑफ स्विच को बंद कर दिया, जिससे विमान क्रैश हुआ, लेकिन एविएशन विशेषज्ञ कैप्टन ईशान खालिद ने इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन दावों के पीछे का गणित ही नहीं बैठता.
AAIB रिपोर्ट में क्या कहा गया?
दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर 787-8 विमान का क्रैश हुआ था, जिसमें 260 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, विमान ने 08:08:42 UTC पर अधिकतम स्पीड (180 नॉट्स) पाई और इसके तुरंत बाद दोनों इंजनों के फ्यूल स्विच एक-एक सेकंड के अंतर से रन से कट-ऑफ पर चले गए.
रिपोर्ट के अनुसार, जब एक इंजन का फ्यूल कट हुआ तो एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया. जवाब मिला कि उसने नहीं किया. इससे यह स्पष्ट नहीं होता कि स्विच जानबूझकर बंद किए गए थे या तकनीकी खराबी से.
कैप्टन ईशान खालिद ने क्या कहा?
कैप्टन ईशान खालिद ने NDTV से कहा, “अगर दोनों स्विच एक ही सेकंड में ऑफ हुए तो इसका मतलब किसी ने 500 मिलीसेकंड में दोनों बंद किए होंगे. कॉकपीट में इतनी तेजी से यह करना मुश्किल है.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर दूसरा पायलट वाकई इंजन चालू करना चाहता था तो उसने 10 सेकंड क्यों लगाए?
तकनीकी खराबी से इंजन बंद होने की आशंका
खालिद का मानना है कि संभवतः कोई इलेक्ट्रिकल सिग्नल था, जिससे फ्यूल सप्लाई बंद हो गई. पायलट बाद में इंजन दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
32 सेकंड में हादसा, मेडिकल कॉलेज पर गिरा विमान
विमान ने टेक-ऑफ के 32 सेकंड बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रैश कर गया. हादसे में 241 यात्री समेत 260 से ज्यादा लोगों की जान गई. इस हादसे की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें-
जेलेंस्की के नरम पड़े तेवर, पुतिन को दिया सीजफायर पर बातचीत का ऑफर; अमेरिका को लेकर कही ये बात
Source link
Air india plane crash, air india, Air India Dreamliner crash, Dreamliner 787-8 accident, AI flight crash investigation, Pilot shut off engine claim, AAIB preliminary report, Captain Eshan Khalid opinion, fuel cutoff controversy, aviation incident India 2025, Air India pilot controversy, aircraft crash latest news,एअर इंडिया विमान हादसा, ड्रीमलाइनर 787-8 क्रैश, पायलट ने इंजन बंद किया, एअर इंडिया क्रैश जांच, AAIB रिपोर्ट 2025, कैप्टन ईशान खालिद, इंजन फ्यूल कट-ऑफ, जानबूझकर क्रैश का दावा, विमान दुर्घटना, एविएशन एक्सपर्ट की राय