‘अमेरिका ने बीजेपी के मुंह पर भी टैरिफ लगा दिया है’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले अखिलेश यादव
Voter Adhikar Yatra: बिहार में शनिवार (30 अगस्त) को 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की इस यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे. यात्रा की शुरुआत सारण से हुई और अंतिम पड़ाव आरा में है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यात्रा के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रहेगा और संविधान का संरक्षण करेगा. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे ‘जुगाड़ आयोग’ बना दिया है.”
‘भाजपा का होगा पलायन’
अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि जहां पहले युवा पलायन करते थे, वहां तेजस्वी ने रोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव सत्ता में होंगे तो बेरोजगारों का पलायन नहीं होगा बल्कि भाजपा का पलायन होगा.
अमेरिका के टैरिफ पर तंज
अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर बात नहीं कर रही. उन्होंने कहा, “क्योंकि अमेरिका ने व्यापारियों पर टैरिफ तो लगाया ही है, लेकिन बीजेपी के ऊपर भी टैरिफ लगाने का काम किया है.”
#WATCH | भोजपुर, बिहार: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “…हमें, आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा। हमारे वोट के अधिकार का संरक्षण करेगा, संविधान को बचाएगा लेकिन आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है,… pic.twitter.com/ZEpGV4NXEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2025
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार ‘नकलची’ है, जो सिर्फ नकल करती है और जिसके पास कोई स्पष्ट विजन नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन सभी वर्ग और समाज के लोगों के समान विकास के लिए काम करेगा और जनता को साथ लेकर आगे बढ़ेगा.
इसी अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार से ही क्रांति की शुरूआत हुई थी और वोट अधिकार की यह यात्रा भी बिहार से शुरू होकर पूरे देश में सुनाई दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यह यात्रा सिर्फ वोट की नहीं बल्कि जनता के अधिकार और भविष्य की सुरक्षा के लिए है. राहुल गांधी ने कहा, ‘बिहार में हम किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे. महाराष्ट्र, कर्नाटक और लोकसभा में वोट की चोरी हुई, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे.’
Source link
Breaking news,abp News,Akhilesh Yadav,Akhilesh yadav,USA, Bihar Voter Rights Yatra, Akhilesh Yadav statement, Tejashwi Yadav, Rahul Gandhi Yatra, Election Commission controversy, attack on BJP, unemployment and migration, US tariff, Bihar elections 2025, SP leader statement, big statement on unemployment and migration,बिहार वोटर अधिकार यात्रा, अखिलेश यादव बयान, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी यात्रा, चुनाव आयोग विवाद, भाजपा पर हमला, बेरोजगारी और पलायन, अमेरिका टैरिफ, बिहार चुनाव 2025, सपा नेता बयान, बेरोजगारी और पलायन पर दिया बड़ा बयान