अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो NDA जीतेगा कितनी सीटें? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
भारत की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दो सबसे बड़ी पार्टियां हैं, जो क्रमशः एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के साथ मिलकर देश के राज्यों में अपनी सरकारें चला रही हैं. पिछले साल 2024 में भाजपा नीत NDA ने बहुमत हासिल कर देश में अपनी सरकार बनाई थी. इस बीच एक सर्वे आया है, जिसमें अगर इसी समय लोकसभा चुनाव होते हैं तो किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो उसमें NDA का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहने की संभावना है और चुनाव में एनडीए को 324 सीटें मिलने का अनुमान है. दूसरी तरफ, कांग्रेस की नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन को झटका लग सकता है. 2024 में जहां उसने 234 सीटें जीतकर एनडीए को कड़ी चुनौती दी थी. वहीं अगर आज चुनाव होते हैं तो इंडिया गठबंधन 208 सीटों पर ही सिमट कर रह सकती है.
2024 में बीजेपी को लगा था झटका
इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, यह रिपोर्ट देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों के कुल 2,06,826 लोगों से राय के बाद सामने आई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बावजूद भाजपा को करारा झटका लगा था, जब पार्टी ने कुल 543 में से सिर्फ 240 सीटों पर जीत हासिल की, जो बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से 32 कम थी.
2024 में बनी एनडीए की सरकार
हालांकि, एनडीए (NDA) में शामिल सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन की कुल संख्या 293 सीटों तक पहुंची. एनडीए को बहुमत मिलने के बाद बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही.
लोकसभा में BJP को दी टक्कर, विधानसभा में हारी कांग्रेस
वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को कड़ी टक्कर दी थी. विपक्षी गठबंधन ने चुनाव में कुल 234 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी की अकेले बहुमत लाने की राह मुश्किल बना दी थी. लेकिन इसके बाद जब देश के कई राज्यों में विधानसभा हुए, तब इंडिया गठबंधन की किस्मत ने करवट ले ली और इंडिया गठबंधन ने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में हार का सामना किया.
पार्टीवार आंकड़ों के मुताबिक भाजपा-कांग्रेस की क्या होगी स्थिति?
हालांकि, पार्टीवार आंकड़ों को देखा जाए तो अगर अभी आम चुनाव होते तो भाजपा 260 सीटें जीत सकती थी, लेकिन फिर भी अपने दम पर बहुमत तक पहुंचने से पीछे रह जाती. जबकि कांग्रेस को 97 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर वोट शेयर की बात करें तो 2024 के 44 परसेंट के मुकाबले एनडीए का वोट शेयर 46.7 परसेंट तक पहुंच सकता है, जबकि सर्वे में इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 40.9 परसेंट रहने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ेंः ‘अंग्रेजी सीखने में बुराई नहीं, लेकिन…’, भारतीय शिक्षा प्रणाली पर RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान
Source link
PM Modi, NDA, INDIA, CONGRESS, RAHUL GANDHI, ELECTION, lok sabha election 2024, delhi election, maharashtra assembly election, haryana assembly election,पीएम मोदी, एनडीए, भारत, कांग्रेस, राहुल गांधी, चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024, दिल्ली चुनाव, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, हरियाणा विधानसभा चुनाव