सोनम का कुबूलनाम- ‘कराया पति राजा रघुवंशी का कत्ल’, मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर के केस के पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया जाना है. इससे ठीक पहले मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मेघालय पुलिस ने कहा है कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या की बात को कुबूल कर लिया है. सोनम के साथ राज कुशवाहा को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है. इनके साथ तीन और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मेघालय पुलिस की ओर से शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने कहा, ”जब एसआईटी बनी थी तो हमने सभी सबूतों की जांच की. हमारे पास बहुत सारा डेटा था. जब हमने सब कुछ चेक किया तो पिक्चर क्लियर हो गई, लेकिन इसको लेकर कई नैरेटिव बन रहे थे. कोई किडनैपिंग कह रहा था और कोई लूटपाट, फैमिली भी इसी तरह से सोच रही थी. हमारे पास कुछ सबूत थे कि वो वारदात की जगह से निकल गई थी.”
कोर्ट 10 दिन की रिमांड मांगेगी पुलिस
राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में बुधवार दोपहर पेश किया जाएगा. शिलॉन्ग पुलिस अदालत से 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी. पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह लेकर जाएगी.
#BREAKING | सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या की बात कबूली@i_manojverma की रिपोर्ट@BafilaDeepa | https://t.co/smwhXUROiK #Crime #RajaRaghuvanshiCase #SonamRaghuvanshi #IndoreCouple #HoneymoonHorror #MeghalayaPolice pic.twitter.com/pAmApYul7H
— ABP News (@ABPNews) June 11, 2025
अपडेट जारी है…
Source link
Breaking news,abp News,MADHYA PRADESH,Raja Raghuvanshi,Raja Raghuvanshi Murder,सोनम और राजा रघुवंशी