शादी की खबरों पर महुआ मोइत्रा ने पहली बार दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा के साथ शादी की खबरों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की गुरुवार (5 जून,2025) को पिनाकी मिश्रा के साथ शादी की कई तस्वीरें वायरल थीं. इन तस्वीरों और शादी की खबरों पर महुआ या पिनाकी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया था.
हालांकि, गुरुवार की देर शाम महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा संग शादी की खबर पर मुहर लगा दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं बहुत आभारी हूं.
टीएमसी सांसद सायोनी घोष ने गुरुवार को दोनों को बधाई दी. सायोनी घोष ने ‘एक्स’ पर मोइत्रा, मिश्रा और साथी सांसद जून मलैया के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ”बधाई हो महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा. कामना करती हूं कि आपको जीवन भर प्यार और हंसी मिलती रहे.”
50 वर्षीय मोइत्रा ने जर्मनी में आयोजित एक निजी समारोह में 65 वर्षीय मिश्रा के साथ शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने इसी सप्ताह शादी की है. दोनों नेताओं की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही अटकलों का दौर जारी था. हालांकि, अब महुआ मोइत्रा की ओर से इस पर मुहर लगा दी गई है.
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुई थीं. वह पहली बार 2019 में लोकसभा पहुंचीं और 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अमृता रॉय को हराकर फिर से निर्वाचित हुईं.
Source link
Breaking news,abp News,Mahua Moitra,Marriage,Pinaki Mishra,महुआ मोइत्रा, पिनाकी मिश्रा, शादी, महुआ मोइत्रा की शादी, टीएमसी, बीजेडी