वीरगति को प्राप्त सैनिकों को नहीं भूले नए वाइस चीफ, श्रीलंका में लिट्टे उग्रवादी हमले में सेना के साथ संभाला था मोर्चा
भारतीय सेना के नए वाइस चीफ (सह-अध्यक्ष) लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने पदभार संभालने के पहले ही दिन वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के परिवार वालों को सम्मान देकर अनूठी मिसाल कायम की है. थलसेना के सह-सेनाध्यक्ष ने श्रीलंका में एक ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के परिवार वालों के साथ युद्ध-स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, क्योंकि 36 साल पहले हुए इस ऑपरेशन में खुद लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह भी शामिल थे और बुरी तरह घायल हो गए थे.
ले. जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने शुक्रवार (01 अगस्त, 2025) को आर्मी हेडक्वार्टर में पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय समर स्मारक में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन पांच सैनिकों की विधवा (वीर नारियों) और परिवार वालों को विशेष रूप से आमंत्रित किया, जो 1987 में लिट्टे (लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम यानी एलटीटीई) के खिलाफ एक ऑपरेशन में वीरगति को प्राप्त हुए थे.
परिवार को याद कर किया सम्मानित
वाइस चीफ, उस वक्त एक युवा लेफ्टिनेंट के तौर पर कुछ महीने पहले ही सेना में शामिल हुए थे. ऐसे में थलसेना में नंबर टू पोजीशन पर पहुंचने पर, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने अपने साथियों को पीछे नहीं छोड़ा और उनके परिवार को याद कर सम्मानित किया.
ले. जनरल सिंह, सेना की एलीट द पैराशूट रेजिमेंट की 4 एसएफ (स्पेशल फोर्सेज) से ताल्लुक रखते हैं. खास बात ये है कि 1 अगस्त को ही 4 पैरा एसएफ रेजिमेंट का स्थापना दिवस भी है, जिसने इसी हफ्ते ऑपरेशन महादेव में पहलगाम नरसंहार में शामिल रहे 3 आतंकियों को ढेर किया था.
ऑपरेशन पवन के दौरान हुआ था हमला
मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले ले.जनरल सिंह ने 1987 में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए), देहरादून से पास-आउट होने के बाद कमीशंड ऑफिसर के तौर पर सेना ज्वाइन की थी. जुलाई 1989 में ले. (अब ले.जनरल) सिंह को श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स (आईपीकेएफ) में शामिल होने का अवसर मिला और जाफना और किलिनोची में सेवाएं दी.
इसी दौरान ऑपरेशन पवन के तहत लें. सिंह जब एक क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) के साथ इरादा माडु से किलिनोची जा रहे थे, उनके काफिले पर लिट्टे के उग्रवादियों ने हमला कर दिया था. लिट्टे और ले. सिंह के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस ऑपरेशन में लिट्टे के चार उग्रवादियों को ढेर किया गया था और बड़ी संख्या में घायल भी हुए थे.
13 सैनिकों की टुकड़ी में 5 वीरगति को प्राप्त
लें. सिंह की टुकड़ी में कुल 13 सैनिक थे, जिनमें से 5 वीरगति को प्राप्त हुए थे. मुठभेड़ में खुद लें. सिंह और दो अन्य सैनिक गंभीर रुप से घायल हुए थे. 1 अगस्त को लें. सिंह और इन 5 वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के परिवारवालों ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वॉर मेमोरियल पर जहां इन 5 सैनिकों के नाम उकेरे गए हैं, वहां भी पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
ये भी पढ़ें:- यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को राहत, कथित फर्जी डिग्री मामले दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
Source link
Indian Army,National War Memorial,Pushpendra Singh,Indian Army new Vice Chief,Lieutenant General Pushpendra Singh,Pushpendra Singh news,Lieutenant General Pushpendra Singh tribute martyred soldiers,hindi news,today news,भारतीय सेना,भारत के नए वाइस चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह,लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह न्यूज,हिंदी न्यूज,राष्ट्रीय समर स्मारक