विराट कोहली की हो गई मुसीबत! पब-रेस्तरां पर बड़ा एक्शन, किस आरोप में दर्ज हुआ केस?
Virat Kohli: बेंगलुरु पुलिस ने क्रिकेटर विराट कोहली के पब-रेस्तरां के खिलाफ एक्शन लिया है. कोहली के One8 Commune पब और रेस्तरां में नो स्मोकिंग जोन नहीं होने की वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि अब तक इस मामले में क्रिकेटर या रेस्तरां की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
बेंगलुरु की कब्बन पार्क पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान कुल 5 बार और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें विराट कोहली के स्वामित्व वाला One8 Commune पब और रेस्तरां भी शामिल है. पुलिस ने पाया कि इस पब में नो स्मोकिंग जोन नहीं है, इसलिए सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.
नियम तोड़ने के आरोप में हुई थी पब पर कार्रवाई
ऐसा पहली बार नहीं है कि कोहली के पब के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई हो. बीते साल जुलाई में One8 Commune पब और रेस्तरां के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. जुलाई, 2024 में One8 Commune पब के मैनेजर पर बंद होने के समय के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई. कब्बन पार्क थाने में दर्ज की गई FIR के मुताबिक, कस्तूरबा रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब 6 जुलाई को बंद होने के समय के बाद 1:20 बजे खुला हुआ था और ग्राहकों को सर्विस दे रहा था.
दिल्ली, मुंबई और पुणे में भी रेस्तरां के ब्रांच
गश्त कर रही पुलिस टीम को शिकायत मिली थी कि वन8 कम्यून पब देर रात तक खुला हुआ है. जब पुलिस टीम रात 1:20 बजे पब पहुंची तो पाया गया कि पब उस वक्त भी ग्राहकों को सेवा दे रहा है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. विराट कोहली वन8 कम्यून के मालिक हैं. इसकी ब्रांचें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, गुरुग्राम जैसे शहरों में हैं. दिसंबर, 2023 में ही इस रेस्तरां को बेंगलुरु में खोला गया था.
Source link
Breaking news,abp News,VIRAT KOHLI,Bengaluru,विराट कोहली की हो गई मुसीबत! पब-रेस्तरां पर बड़ा एक्शन, किस आरोप में दर्ज हुआ केस?