लोकसभा में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होगी 16 घंटे लंबी बहस, राजनाथ सिंह ने कर ली बड़ी तैयारी
आतंकवाद के खिलाफ देश की सैन्य ताकत का प्रतीक बने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज (28 जुलाई, 2025) लोकसभा में खास बहस होने जा रही है. यह बहस दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना पक्ष रखेंगे. चर्चा की शुरुआत से पहले ऑपरेशन से जुड़े सभी अहम दस्तावेज संसद में रखे जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, यह बहस करीब 16 घंटे तक चलेगी और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की भी संभावना है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस अभियान की रणनीति, सफलता और इसके पीछे भारत की सैन्य क्षमताओं पर रोशनी डालेंगे.
सरकार की बड़ी तैयारी, सेना प्रमुखों संग कई बैठकें
रक्षा मंत्री ने इस अहम बहस से पहले CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की रणनीतिक बैठकें की हैं. इन बैठकों में बहस के हर पहलू पर सरकार की तरफ से जवाब देने की योजना तय की गई है.
विपक्ष भी एक्टिव, संयुक्त रणनीति पर मंथन
दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन INDIA ने भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. बहस से पहले आज विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार से सवाल पूछने की संयुक्त रणनीति पर चर्चा होगी.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की शुरुआत 7 मई को उस समय हुई, जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात त्वरित कार्रवाई की. यह सैन्य ऑपरेशन सिर्फ 22 मिनट में पूरा हो गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्रवाई को ‘विजय उत्सव’ का नाम दिया और इसे देश की स्वदेशी रक्षा तकनीक की जीत बताया. हालांकि, विपक्ष इस ऑपरेशन की पारदर्शिता और जानकारी को लेकर सरकार से जवाब मांग रहा है.
ये भी पढ़ें-
CAA के तहत कितने भारतीयों को मिली नागरिकता? RTI से हुआ बड़ा खुलासा
Source link
OPERATION SINDOOR, RAJNATH SINGH, PM Modi, Lok Sabha debate, Rajnath Singh, PM Narendra Modi, Indian Army strike, Counter-terror operation, Pahalgam terrorist attack, Defence Ministry India, CDS General Anil Chauhan, Opposition sindoor debate INDIA alliance, Parliament discussion, Military operation India, Terror attack response, Successful army operation, Vijay Utsav by Modi,ऑपरेशन सिंदूर, लोकसभा बहस, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, सेना की कार्रवाई, आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन, पहलगाम आतंकी हमला, भारतीय सेना, विपक्ष की रणनीति, संसद में बहस, इंडिया गठबंधन, CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा मंत्रालय, सैन्य अभियान भारत, विजय उत्सव