राजा के कत्ल के 1 घंटे बाद सोनम ने पति की ID से किया पोस्ट- ‘इतने दुख हैं कि…’, फिर खाई में फेंका फोन
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट मिला है. राजा की हत्या के एक घंटे बाद पत्नी सोनम ने उसका सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल किया था. सोनम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक चाल चली थी, जो कि नाकाम हुई. सोनम ने राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी. फिलहाल सोनम और चार अन्य आरोपी सलाखों के पीछे हैं. मेघालय पुलिस ने इन पांचों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया था.
सोनम और उसके साथियों ने राजा की हत्या को हदसा बताने की कोशिश की थी. राजा की हत्या दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच गई थी. वहीं सोनम ने दोपहर 2.15 बजे राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी. सोनम ने राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा, ”एक जन्म में इतने दुख हैं तो….गुलदस्ता बनना तय है.” सोनम ने पोस्ट लिखने के दौरान एक अपशब्द का भी इस्तेमाल किया था.
अपडेट जारी है…
Source link
Breaking news,abp News,Raja Raghuvanshi,Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raja Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi murder case, Raja Raghuvanshi murder case, Raja Raghuvanshi murder update, Raja Raghuvanshi Instagram,सोनम राजा रघुवंशी