यूपी में ट्रेन हादसा, कानपुर के पास पटरी से उतरीं मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां
प्रयागराज मंडल में कानपुर के भाऊपुर यार्ड के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की दो बोगियां पटरी से उतर गई. रेल अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को शाम 16.20 बजे इंजन से छठा और सातवां डिब्बा पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है.
कानपुर के रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल घटनास्थल पर मरम्मत का काम जारी है. रेलवे मेडिकल वैन को मौके पर भेजा गया है.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149 फतेहपुर- 9151833006, कानपुर सेंट्रल- 0512-2323018, 0512-2323016, 0512-2323015, इटावा- 9151883732, टूंडला- 7392959712, अलीगढ़- 9112500973, 9112500988
ट्रेन की जो बोगियां डिरेल हुई वह जनरल थीं. ट्रेन की बोगियां जब टेढी होने लगी तो यात्री उससे कूदने लगे. ट्रेन के रुकने के बाद महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस हादसे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी. इस ट्रेन हादसे के कारण पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पिछले महीने में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए थे. भटिंडा से चोपन जा रही 118 वैगन की मालगाड़ी चुनार जंक्शन के यार्ड में प्रवेश कर रही थी. तभी उसके तीन वैगन पटरी से उतर गए. यह हादसा चुनार रेलवे स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ था.
पिछले महीने प्रयागराज के मांडा रोड रेलवे स्टेशन की अप लूप लाइन में शटिंग के दौरान एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने का मामले सामने आया था, जिसके बाद रेलवे ने एक्शन लिया था. जांच के दौरान रेलकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी, जिसके बाद डीआरएम प्रयागराज के निर्देश पर सात रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था.
Source link
यूपी में ट्रेन हादसा, कानपुर के पास पटरी से उतरीं मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां,यूपी में ट्रेन हादसा, कानपुर के पास पटरी से उतरीं मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां