मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी, DGP ऑफिस में आया था फोन
मुंबई के दिल माने जाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को लेकर शनिवार (26 जुलाई, 2025) को सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्टेशन पर बम रखा जाएगा, जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है.
महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी ऑफिस में आई कॉल
यह कॉल सीधे महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी ऑफिस में किया गया, जिसके बाद पूरे सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया. सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन परिसर को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान चलाया. करीब दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे फिलहाल राहत की सांस ली गई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने स्टेशन और आसपास के इलाकों में CCTV फुटेज की निगरानी भी तेज कर दी है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
धमकी के संबंध में कोलाबा पुलिस स्टेशन ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और कॉलर की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.
बम से उड़ाने की धमकी के मामलों में तेजी
देश में हाल के महीनों में बम धमकी (Bomb Threat) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. प्रमुख रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, स्कूल, अस्पताल और सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाते हुए फोन कॉल, ईमेल या पत्र के जरिए धमकियां दी जा रही हैं. हालांकि इन मामलों में अधिकांश धमकियां फर्जी साबित हुई हैं. कानून व्यवस्था के लिए भी ये गंभीर चुनौती बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Source link
Breaking news, abp News, MUMBAI, Bomb Threat, CSMT, Mumbai CSMT bomb threat, CSMT station security alert, DGP office threat call, Railway Police search operation, Mumbai fake bomb threat, Colaba Police FIR, Mumbai terror alert, Bomb scare at railway station, Indian Railways security, Maharashtra Police investigation,मुंबई सीएसएमटी बम धमकी, सीएसएमटी स्टेशन पर अलर्ट, डीजीपी कार्यालय को धमकी कॉल, रेलवे पुलिस तलाशी अभियान, मुंबई फर्जी बम अलर्ट, कोलाबा पुलिस एफआईआर, मुंबई आतंकी अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर बम की आशंका, महाराष्ट्र पुलिस जांच, बम की धमकी मुंबई