मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, मैतेई नेता की गिरफ्तारी के बाद बवाल; 5 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद
Manipur Internet Ban: मणिपुर में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो रहे हैं. खबर है कि मैतेई नेताओं की गिरफ्तारी के बाद कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. स्थिति को देखते हुए मणिपुर सरकार ने राज्य के पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं पांच दिन के लिए बंद कर दिए हैं. इन जिलों में इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, काकचिंग और विष्णुपुर शामिल हैं. इन जिलों में ज्यादा लोगों के जुटने पर भी रोक लगा दी गई है.
यह फैसला राज्य में बढ़ते तनाव और अफवाहों से बचने के लिए लिया गया है. सरकार को आशंका है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज और झूठी खबरें फैलाकर माहौल बिगाड़ सकते हैं. सरकार के आदेश में कहा गया है कि इससे लोगों की जान को खतरा, संपत्ति को नुकसान और सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है. इसलिए मोबाइल इंटरनेट, सोशल मीडिया ऐप, वीपीएन, डोंगल जैसी सेवाएं रात 11:45 बजे से बंद कर दी गई हैं.
Manipur | In view of the prevailing law and order situation, prohibitory orders have been issued by District Magistrates of Imphal West, Imphal East, Thoubal, Kakching and Bishnupur districts. Citizens are requested to cooperate with the orders. pic.twitter.com/4Q4kcU4T2I
— ANI (@ANI) June 8, 2025
Source link
Breaking news, abp News, Manipur, manpur violence, Manipur Internet Shutdown,मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, मैतेई नेता की गिरफ्तारी के बाद बवाल; 5 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद