बॉर्डर में घुसकर करेंगे वार! अमेरिका ने भारत को दे दिए 3 अपाचे, जानें कहां होगी इनकी तैनाती
<p style="text-align: justify;">ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयानों के बीच भारतीय सेना को अमेरिकी कंपनी बोइंग से तीन (03) अपाचे कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (एएच-64ई) की खेप मिल गई है. मंगलवार (22 जुलाई 2025) की सुबह राजधानी दिल्ली के करीब हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) में ये तीन अपाचे हेलिकॉप्टर पहुंचे. इन अपाचे हेलिकॉप्टर को भारतीय सेना की जोधपुर स्थित एविएशन कोर में तैनात किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">एक कार्गो विमान से इन तीनों अपाचे हेलीकॉप्टर को अमेरिका से भारत लाया गया है. इन तीनों हेलीकॉप्टर को रेतीले रंग से पेंट किया गया है, क्योंकि इनकी तैनाती राजस्थान के जोधपुर बेस पर की जाएगी. पहली बार भारतीय सेना को अपाचे हेलीकॉप्टर की खेप मिली है. भारतीय वायुसेना के पास हालांकि, पहले से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर हैं, जिन्हे पठानकोट (पंजाब) और जोरहाट (असम) में तैनात किया गया है. भारतीय सेना (थलसेना) स्वदेशी रूद्र अटैक हेलीकॉप्टर ऑपरेट करती है. भारतीय सेना ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि इन स्टेट ऑफ द आर्ट प्लेटफॉर्म (हेलीकॉप्टर) से ऑपरेशनल क्षमता में इजाफा होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/07/22/77093e994bf2e0b23b155dab66a3561d17531748575261115_original.jpg" width="488" height="362" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका से थलसेना के लिए अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा</strong><br />वर्ष 2020 में रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से थलसेना के लिए छह (06) अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था. इस सौदे की कुल कीमत 800 मिलियन डॉलर (करीब 7000 हजार करोड़ थी). डील के मुताबिक, वर्ष 2024 में सेना को ये अमेरिका के अटैक हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होनी थी, लेकिन ये सौदा करीब 15 महीने देरी से चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, बाकी तीन हेलिकॉप्टर की डिलीवरी भी इसी साल होने की उम्मीद है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अपाचे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल </strong><br />पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और फिर <a title="ऑपरेशन सिंदूर" href="https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor" data-type="interlinkingkeywords">ऑपरेशन सिंदूर</a> पर ट्रंप के बयानों के चलते अमेरिका से हथियार और सैन्य उपकरणों की डिलीवरी में देरी चल रही है, लेकिन इस महीने अमेरिका से तेजस फाइटर जेट प्रोजेक्ट के लिए एविएशन इंजन की डिलीवरी हुई है और अब अपाचे हेलीकॉप्टर आने जा रहे हैं. अपाचे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल दुश्मन की सीमा में घुसकर हमला करने के लिए किया जाता है. साथ ही जंग के मैदान में दुश्मन के टैंक, आर्मर्ड व्हीकल और मिलिट्री गाड़ियों पर अटैक करने के लिए किया जाता है. पहाड़ी क्षेत्रों में भी इन हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल दुश्मन की चौकियों और गुफाओं में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए किया जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/07/22/92ac78f47c4a423ea233a146c71949e317531750565991115_original.jpg" width="493" height="366" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अपाचे हेलीकॉप्टर की ताकत</strong><br />अपाचे हेलीकॉप्टर की ताकत की बात करें को इसमें निम्नलिखित खूबी है:</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>लॉन्गबो रडार: यह रडार प्रणाली एक साथ 128 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकती है और कुछ ही सेकंड में 16 लक्ष्यों पर हमला कर सकती है.</li>
<li>हेलफायर मिसाइल: ये मिसाइल टैंक जैसे बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने में सक्षम हैं.</li>
<li>एयर-टू-ग्राउंड रॉकेट: ये रॉकेट जमीन पर मौजूद लक्ष्यों को निशाना बनाने में मदद करते हैं.</li>
<li>चेन गन: 30एमएम-M230 तोप उच्च गति से गोलीबारी कर सकती है, जो निकट युद्ध में उपयोगी होती है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/jagdeep-dhankhar-resigns-talks-about-retirement-plan-11-days-ago-dhankhar-resignation-letter-vice-president-news-2983418" target="_blank" rel="noopener">Jagdeep Dhankhar Resigns: ‘2027 में रिटायर हो जाऊंगा’, 11 दिन पहले धनखड़ ने किया था ऐलान, फिर अचानक क्यों उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाया!</a><br /></strong></p>
Source link
Apache helicopters,Helicopters,Indian Army, Apache helicopters, Indian army Apache delivery, Apache AH-64E India, Boeing helicopter deal, Operation Sindoor helicopters, Indian Army has received 3 Apache AH-64E combat helicopters,अपाचे हेलीकॉप्टर, हेलीकॉप्टर, भारतीय सेना, अपाचे हेलीकॉप्टर, भारतीय सेना अपाचे डिलीवरी, अपाचे एएच -64 ई इंडिया, बोइंग हेलीकॉप्टर सौदा, ऑपरेशन सिंदूर हेलीकॉप्टर, भारतीय सेना को 3 अपाचे एएच -64 ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिले हैं