बेंगलुरु में छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार, CM बोले- ‘अपराधियों को बख्शेंगे नहीं’
सोशल मीडिया पर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 26 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को यह जानकारी दी. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार ऐसे कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के केआर पुरम से होटल प्रबंधन की पढ़ाई कर चुका है. बनशंकरी पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत के बाद सिंह को गिरफ्तार किया था. छात्रा ने आरोप लगाया था कि अनुचित तरीके से और सहमति के बिना ये रिकॉर्ड किया गया और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया गया.
लड़की का वीडियो देख कई लोग करने लगे परेशान
पुलिस ने बताया कि बाद में यह वीडियो वायरल हो गया, जिसके कारण लड़की को अन्य लोग परेशान करने लगे. पुलिस उपायुक्त लोकेश जगलासर ने कहा कि आरोपी फिलहाल हमारी हिरासत में है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें इससे गहरा दु:ख हुआ है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं और हमारी सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है. अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. हम ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.’ उन्होंने समाज से आत्मचिंतन करने का आह्वान किया.
इन अपराधों के खिलाफ सख्ती से होगी कार्रवाई
सिद्धारमैया ने कहा कि अगर महिलाएं बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से नहीं घूम सकतीं तो हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है. ऐसे कृत्य न केवल अपराध हैं, बल्कि उन मूल्यों के साथ भी विश्वासघात के समान हैं, जिन्हें हम एक समाज के रूप में मानते हैं. सिद्धारमैया ने राज्य की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आपके साथ हैं. आपकी सुरक्षा और सम्मान हमारी प्राथमिकता है. ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे.’
उन्होंने लोगों से ऐसे किसी भी वीडियो या अकाउंट की सूचना साइबर अपराध प्रकोष्ठ को देने का आग्रह किया. सिद्धारमैया ने कहा, ‘आइए हम मिलकर एक ऐसा कर्नाटक बनाएं, जहां हर महिला सुरक्षित, सम्मानित और स्वतंत्र महसूस करें.’
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने मानवता के विरुद्ध अपराध मामले में तय किए आरोप
Source link
Karnataka,Police,Siddaramaiah,Karnataka news,Karnataka Police,crime news,Karnataka crime news,cm Siddaramaiah,top news,today news,latest news,कर्नाटक न्यूज,कर्नाटक क्राइम,कर्नाटक क्राइम न्यूज,क्राइम न्यूज,कर्नाटक सीएम,सीएम सिद्धरमैया,टॉप न्यूज,टुडे न्यूज