‘बंगाल को नॉर्थ कोरिया बनाया जा रहा’, शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी पर भड़कीं कंगना रनौत
Sharmistha Panoli Arrest: अभिनेत्री कंगना रनौत, जो अपने स्पष्ट और विवादास्पद बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने शर्मिष्ठा पनोली से जुड़े गिरफ्तारी मामले खुलकर शर्मिष्ठा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा क़ानून और व्यवस्था के नाम पर किसी को परेशान करना ठीक नहीं है.जब कोई माफ़ी मांग लेता है और पोस्ट डिलीट कर देता है, लेकिन उसे जेल में डालना, प्रताड़ित करना, करियर खत्म करना और चरित्र पर सवाल उठाना बहुत ग़लत है. उन्होंने सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि राज्य को उत्तर कोरिया बनाया जा रहा है. कंगना का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी जो भाषा सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करती है, वो अक्सर भावनात्मक होती है, लेकिन हमेशा आपराधिक नहीं.
बता दें कि 22 वर्षीय शर्मिष्ठा पनोली एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और लॉ की छात्रा है. उसे 30 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाया.हालांकि शर्मिष्ठा ने पोस्ट को डिलीट कर माफी भी मांग ली थी, लेकिन उनके खिलाफ मामला कोलकाता पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया.
खबर अपडेट की जा रही है….
Source link
Breaking news,abp News,kangana ranaut,Sharmistha Panoli,WEST BENGAL, Kangana Ranaut Sharmistha Panoli statement, social media controversy India, freedom of expression vs law, West Bengal government criticism, Sharmistha Panoli arrest update, Kangana Ranaut lashes out at Mamata Banerjee,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, कंगना रनौत, शर्मिष्ठा पनोली, पश्चिम बंगाल, कंगना रनौत शर्मिष्ठा पनोली का बयान, सोशल मीडिया विवाद भारत, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम कानून, पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना, शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी अपडेट, कंगना रनौत ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा