फिर आया तगड़ा भूकंप, 6.1 तीव्रता के झटकों से डोल गई धरती, हड़कंप मचते ही घरों से भागे लोग
Read Time:51 Second
ग्रीस के कासोस द्वीप के पास तेज भूकंप आया है, जिसके बाद ग्रीस के कई हिस्सों में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 1:51 बजे आया, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.
Source link
फिर आया तगड़ा भूकंप, 6.1 तीव्रता के झटकों से डोल गई धरती, हड़कंप मचते ही घरों से भागे लोग,फिर आया तगड़ा भूकंप, 6.1 तीव्रता के झटकों से डोल गई धरती, हड़कंप मचते ही घरों से भागे लोग