‘पहलगाम के आतंकियों का पहले भी हो सकता था एनकाउंटर, लेकिन सरकार ने…’, सपा सांसद का बड़ा बयान
संसद का मॉनसून सत्र जारी है और सोमवार (28 जुलाई,2025) को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर पर बहस थी, इसलिए पहलगाम में आतंकियों को ढेर किया गया. उन्होंने कहा कि अगर यह बहस पहले हो गई होती, तो आतंकियों का खात्मा भी पहले हो सकता था. राजभर ने आरोप लगाया कि सरकार बहुत चालाकी से काम कर रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह जानबूझकर डिबेट वाले दिन का इंतजार कर रही थी.
न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में एसपी नेता ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि हम सौ आतंकवादी मार चुके हैं, उनके ठिकाने ध्वस्त कर चुके हैं. लेकिन यह देश जानना चाहता था कि वे चार दहशतगर्द मारे गए या नहीं. अगर आज यह सूचना आई है, तो यह अच्छी बात है.’
सरकार की नीयत पर उठाए सवाल
रमाशंकर राजभर ने कहा कि अगर सरकार सक्रिय होती, तो ये काम पहले भी कर सकती थी. अगर महीनों गुजरने के बाद ये हुआ है, तो इस पर सरकार जवाब दे सकती है. अगर डिबेट पहले हो गया होता, तो आतंकी पहले मार दिए गए होते. हो सकता है सरकार की नीयत ऐसी ही हो.
“सरकार हर चीज में वोटबाजी करती है”
उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार बहुत चालाक है, ये हमेशा हर चीज में वोटबाजी करती है. अगर आज के दिन आतंकी मारे गए हैं, तो रक्षा मंत्री को बोलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने सदन में नहीं बताया कि ऐसा हो गया है.’
जवान, किसान और गरीब की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता
उत्तर प्रदेश की सलेमपुर सीट से एसपी सांसद रमाशंकर राजभर ने अपने संबोधन में कहा, ‘बॉर्डर पर जवान की जान सुरक्षित हो, किसान का खेत सुरक्षित हो और गरीब का पेट सुरक्षित हो, ये हमारी नीति होनी चाहिए. रक्षा मंत्री ने इसी सदन में 100 आतंकियों को मारने की बात कही, इसका स्वागत है. लेकिन उनमें वह 4 आतंकी जो पहलगाम हमले में शामिल थे, उनका नाम नहीं आया.’
Source link
OPERATION SINDOOR,Operation Mahadev,Pahalgam Terror Attack,Ramashankar Rajbhar,ऑपरेशन सिंदूर, रमाशंकर राजभर, एसपी सांसद, पहलगाम आतंकी हमला, संसद सत्र, रक्षा मंत्री, सरकार की नीयत, वोटबाजी, आतंकवाद, विश्व गुरु