दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाने के लिए भाड़े पर ली कार, नशे में धुत होकर खंभे में मारी टक्कर, एक की मौत 3 घायल
तेलंगाना के मेदक जिले में एक दुखद सड़क हादसे ने जन्मदिन की खुशी को मातम में बदल दिया. चार युवकों ने एक दोस्त के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए एरटिगा कार किराए पर ली थी. पार्टी में शराब पीने के बाद, लौटते समय उनकी तेज रफ्तार कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई. यह हादसा इतना भयानक था कि खंभा टूट गया और कार पलट गई. इस दुर्घटना में 18 वर्षीय जशवंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, सभी युवक 20 वर्ष से कम उम्र के थे. हादसा नरसापुर-हैदराबाद रोड पर मेडलम्मा मंदिर के पास हुआ. पुलिस अधीक्षक डी. उदय कुमार रेड्डी ने बताया, ‘तेज रफ्तार और शराब के नशे में गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ. घायलों को तुरंत नरसापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.’ पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तेज आवाज सुनते ही मदद के लिए आए लोग
स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा, ‘हमने तेज आवाज सुनी और बाहर देखा तो कार पलटी हुई थी. हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालने में मदद की. यह बहुत दुखद है.’ मेडक के जिला कलेक्टर राहुल राज ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.
तेलंगाना सीएम ने जताई निराशा
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘युवा जिंदगियों का इस तरह चले जाना दुखद है. हम घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद करेंगे.’ यह हादसा सड़क सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों की याद दिलाता है. पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है.
ये भी पढ़ें:- ‘अब भारत सबूत नहीं, आतंक के आकाओं को ताबूत भेजेगा’, अनुराग ठाकुर ने संसद से पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
Source link
Revanth Reddy,Road ACcident,TELANGANA,Telangana road accident,Telangana news,road accident news,cm Revanth Reddy,Telangana CM,hindi news,accident news,तेलंगाना,तेलंगाना न्यूज,तेलंगाना सीएम,तेलंगाना सड़क हादसा,सड़क हादसा,सड़क हादसा न्यूज,रेवंत रेड्डी,हिंदी न्यूज