‘दोनों देश के रिश्ते कूटनीति से परे, भरोसे की मिसाल’, भारत संग रिश्तों पर बोले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हिंद महासागर को मालदीव और भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों का जीवंत प्रमाण बताते हुए कहा है कि दोनों देशों ने एक मजबूत और अटूट बंधन स्थापित किया है, जो कूटनीति से परे है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में आयोजित राजकीय भोज के दौरान शुक्रवार (24 जुलाई, 2025) रात को मुइज्जू ने भारत सरकार का निरंतर समर्थन और दृढ़ मित्रता के लिए आभार व्यक्त किया.
मालदीव और भारत के बीच 60 सालों के राजनयिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए मुइज्जू ने इन्हें साझा इतिहास और स्थायी साझेदारी का प्रतिबिंब बताया. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मुइज्जू ने कहा कि मालदीव और भारत के बीच संबंध औपचारिक कूटनीति से परे है और सदियों पुराने गहरे रिश्ते हैं.
शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि मालदीव सरकार एक समावेशी और गतिशील अर्थव्यवस्था के निर्माण, युवाओं को सशक्त बनाने और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्रपति मुइज्जू ने स्वीकार किया कि इन महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में भारत की साझेदारी महत्वपूर्ण है.
इस विशेष संबंध को और मजबूत करने के लिए मालदीव की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए मुइज्जू ने एक समृद्ध मालदीव-भारत साझेदारी की कामना की, जो दोनों देशों में स्थायी शांति एवं समृद्धि लाए. इससे पहले, मोदी और मुइज्जू ने व्यापक वार्ता की, जिसमें व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
पीएम मोदी को मालदीव के राष्ट्रपति ने दी बधाई
बता दें कि पीएम मोदी ब्रिटेन के बाद मालदीव की यात्रा पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारत और मालदीव के सम्बन्धों को मजबूत करने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को मालदीव का सच्चा मित्र होने पर गर्व है. वहीं मालदीव राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने भी पीएम मोदी की तारीफ की. साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को दूसरे सबसे लंबे समय तक भारत का प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी.
Source link
PM Modi,INDIA,Mohammed Muizzu,Maldives,INDIA,PM Modi,Maldives,Mohammed Muizzu,PM Modi Visit,narendra modi,PM Modi yatra,PM Modi Foreign yatra,Maldives news,Maldives pm modi,Maldives president Mohammed Muizzu,hindi news,पीएम मोदी,पीएम मोदी न्यूज,पीएम मोदी यात्रा,पीएम मोदी विदेश यात्रा,पीएम मोदी मालदीव यात्रा,मालदीव राष्ट्रपति,मोहम्मद मुइज्जू