दलाई लामा के मामले पर चीन ने दिखाई धौंस, भारत बोला- ‘धर्म और विश्वास के मामले पर…’
Read Time:49 Second
दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चीन के बायन पर भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार आस्था, धर्म की मान्यताओं और प्रथाओं से संबंधित मामलों पर कोई रुख नहीं अपनाती है और न ही कुछ बोलती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमेशा भारत में सभी के लिए धर्म की स्वतंत्रता को बरकरार रखा है और ऐसा करना जारी रखेगी.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
Source link
दलाई लामा के मामले पर चीन ने दिखाई धौंस, भारत बोला-