ट्रंप के डेड इकॉनमी वाले बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, BJP का पलटवार, कहा- ’बेहद शर्मनाक’
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (31 जुलाई) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत की अर्थव्यवस्था को “मरी हुई” बताने वाली टिप्पणी पर सहमति जताई है. राहुल गांधी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी कड़ी आलोचना की. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को बेहद शर्मनाक बताया है.
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया, इस पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप बिल्कुल सही कह रहे हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर यह बात सबको पता है. सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मरी हुई अर्थव्यवस्था बन चुकी है. मैं खुश हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सच को उजागर किया है. पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था मर चुकी है.”
पत्रकारों को जवाब देने के बाद राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में राहुल ने लिखा, “THE INDIAN ECONOMY IS DEAD. Modi killed it.” उन्होंने आगे लिखा, “मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है, क्योंकि अब नौकरियां नहीं हैं.” उन्होंने इसके लिए नोटबंदी, जीएसटी समेत पांच फैसलों को जिम्मेदार ठहराया.
राहुल गांधी के बयान की भाजपा ने की आलोचना
राहुल गांधी के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा के कर्नाटक इकाई ने एक्स पर लिखा, “मरी हुई देश की अर्थव्यवस्था नहीं है, बल्कि आपका राजनीतिक भविष्य मरा हुआ है. आपकी बनावटी हंसी देश के लिए आपके गहरे घृणा को पूरी तरह से उजागर करती है.”
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “राहुल गांधी ने ट्रंप की टिप्पणी को दोहराकर नीचता की नई हदें तक पहुंच चुके हैं. उनका बयान भारत की जनता की आकांक्षाओं और उपलब्धियों का बेहद शर्मनाक अपमान है. ईमानदारी से कहें तो, यहां जो असलियत में मरा हुआ है, वह राहुल गांधी की राजनीतिक विश्वसनीयता और उनकी विरासत है.”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “राहुल गांधी असल में किसके लिए बोल रहे हैं? वह बार-बार ऐसे विदेशी प्रोपेगेंडा को क्यों दोहराते हैं जो भारत की छवि को नुकसान पहुंचाता है?”
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारत के विरोध में बयान देना राहुल गांधी की मानसिकता बन गई है. जब भी दुनिया में कोई भारत के विरोध में बयान देता है, तो राहुल गांधी उसे तुरंत लपक लेते हैं.”
राहुल गांधी ने सारी हदें पार की- संबित पात्रा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “ट्रंप की अपमानजनक टिप्पणी का सार्वजनिक रूप से समर्थन कर राहुल गांधी ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं. आखिर राहुल गांधी किसके पक्ष में हैं? जब पूरी दुनिया भारत की आकांक्षाओं और उपलब्धियों को मान्यता दे रही है, तब राहुल गांधी उसे नीचा दिखाने में जुटे हुए हैं.”
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “’ट्रंप की टिप्पणी को दोहराकर राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि वह भारत से नफरत करते हैं. वह भारतीयों से नफरत करते हैं. कोई भी समझदार भारतीय ये नहीं कहेगा जो राहुल गांधी ने कहा है.”
BJP नेता ने की शशि थरूर और राहुल गांधी के बयानों की तुलना
भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने राहुल गांधी की टिप्पणी की तुलना कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयानों से की. उन्होंने कहा, “एक (थरूर) हैं, जिन्होंने भारत के हित में बात की, जबकि दूसरे (राहुल गांधी) ने ऐसी भाषा बोली है, जो उनके विदेशी आकाओं को पसंद आए.”
यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 परसेंट टैरिफ तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- ‘मसखरे की धौंस झेल रहा भारत’
Source link
BJP, CONGRESS, RAHUL GANDHI, Amit Malviya, SAMBIT PATRA, bjp leaders on rahul gandhi, congress mp rahul gandhi, rahul gandhi on trump remarks, us president donald trump, pm modi, anurag thakur, shashi tharoor, k annamalai,बीजेपी, कांग्रेस, राहुल गांधी, अमित मालवीय, संबित पात्रा, राहुल गांधी पर बीजेपी नेता, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, ट्रंप की टिप्पणी पर राहुल गांधी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी, अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, के अन्नामलाई