टीवी डिबेट में कांग्रेस नेता ने वारिस पठान को बोला ‘कठमुल्ला’ तो भड़क गए ओवैसी के नेता, बोले- ‘अब मुसलमान इनको…’टीवी डिबेट में कांग्रेस नेता ने वारिस पठान को बोला ‘कठमुल्ला’ तो भड़क गए ओवैसी के नेता, बोले- ‘अब मुसलमान इनको…’
Congress Spokesperson on Waris Pathan: कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने टीवी डिबेट के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता वारिस पठान को ‘कठमुल्ला’ कहकर बुलाया, जिसके बाद ओवैसी के नेता भड़क गए और उन्होंने कहा कि अब बिहार चुनाव में मुसलमान इन्हें बताएगा.
वारिस पठान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुसलमान इस तरह की टिप्पणियों का जवाब देगा. कांग्रेस का चेहरा आज पूरे देश के सामने उजागर हो गया, यही कठमुल्लाओं का वोट इन्हें जीतने के लिए चाहिए.
देश में कहीं नहीं टिक पाएगी कांग्रेस: पठान
AIMIM के प्रवक्ता ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि इस देश का मुसलमान कांग्रेस के इस स्टेटमेंट को पूरे देश में वायरल करे. अब देखना है कि जब ‘कठमुल्ला’ जवाब देगा तो कांग्रेस कहां टिक पाएगी. डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता ने किसी मुद्दे पर बहस के बीच वारिस पठान पर व्यक्तिगत टिप्पणी की.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय की ओर से ‘कठमुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल सुनते ही पठान ने कड़ा विरोध जताया और इसे अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में देखती है, लेकिन जब बात सम्मान की आती है तो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है. पठान ने यह भी कहा कि मुसलमान अब चुप नहीं रहेंगे और ऐसी टिप्पणियों का जवाब देंगे.
हैदराबाद में AIMIM का बोल रहा काम
आरजेडी के नेता प्रोफेसर अनवर पाशा के इस कथन पर कि हम हिंदू और मुस्लिम बनकर नहीं लड़ना चाहते और हैदराबाद में एआईएमआईएम ने कोई काम नहीं किया है. इस पर वारिस पठान ने जवाब दिया कि एआईएमआईएम भी सेक्यूलर बनकर ही लड़ना चाहती है. आप जिस गठबंधन में हो, उसी पार्टी के सीएम रेवंत रेड्डी, हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हैं. हैदराबाद में हमारी पार्टी ने काफी काम किया है.
ये भी पढ़ें:- ‘बिना बताए गोवा छोड़ गई थी पत्नी’, कर्नाटक की गुफा में 2 बच्चों के साथ मिली रूसी महिला के पति ने और क्या बताया?
Source link
AIMIM,CONGRESS,Waris Pathan,Ajay Upadhyay,AIMIM news,Ajay Upadhyay statement,CONGRESS Ajay Upadhyay,Ajay Upadhyay Katha Mullah statement,AIMIM Waris Pathan,hindi news,today news,कांग्रेस,कांग्रेस नेता,कांग्रेस अजय उपाध्याय,अजय उपाध्याय न्यूज,अजय उपाध्याय कठमुल्ला स्टेटमेंट,एआईएमआईएम,एआईएमआईएम वारिस पठान,वारिस पठान न्यूज