‘टाल-मटोल करने से नहीं बचेंगे, सच बताइए’, चुनाव आयोग के जवाब पर बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi On Election Commission: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार (07 जून, 2025) को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें चुनावों में मैच फिक्सिंग के उनके आरोपों को खारिज किया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग को टाल मटोल नहीं करना चाहिए, उनके पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहिए.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “डियर इलेक्शन कमीशन, आप एक संवैधानिक संस्था हैं. बिचौलियों को बिना हस्ताक्षर के, टाल-मटोल करने वाले नोट जारी करना गंभीर सवालों का जवाब देने का तरीका नहीं है. अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो मेरे लेख में दिए गए सवालों के जवाब दें और इसे साबित करें: महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों के लोकसभा और विधानसभा के हालिया चुनावों के लिए समेकित, डिजिटल, मशीन-पठनीय मतदाता सूची प्रकाशित करें, महाराष्ट्र मतदान केंद्रों से शाम 5 बजे के बाद के सभी सीसीटीवी फुटेज जारी करें. चोरी से आपकी विश्वसनीयता सुरक्षित नहीं रहेगी. सच बोलने से आपकी विश्वसनीयता सुरक्षित रहेगी.”
Dear EC,
You are a Constitutional body. Releasing unsigned, evasive notes to intermediaries is not the way to respond to serious questions.
If you have nothing to hide, answer the questions in my article and prove it by:
• Publishing consolidated, digital, machine-readable…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2025
Source link
Breaking news, abp News, CONGRESS, Rahul Gandhi, Election Commission, Maharashtra, Rahul Gandhi Hits Back EC, Rahul Gandhi On EC Reply,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, कांग्रेस, राहुल गांधी, चुनाव आयोग, महाराष्ट्र, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पलटवार किया, चुनाव आयोग के जवाब पर राहुल गांधी