जगदीप धनखड़ को विपक्ष देगा फेयरवेल डिनर, पूर्व उपराष्ट्रपति को भेजा निमंत्रण
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्याग पत्र भेजकर तत्काल पद छोड़ने की बात कही थी. उनके इस अचानक लिए गए फैसले ने सत्ता पक्ष और विपक्ष में सभी को चौंका दिया.
इस बीच विपक्षी दलों ने अपने पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फेयरवेल डिनर के लिए आमंत्रित किया है. विपक्षी दलों की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफे के कुछ दिनों के बाद उन्हें यह निमंत्रण दिया गया है.
संसद सत्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच धनखड़ ने दिया इस्तीफा
इस वक्त देश की संसद का मानसून सत्र जारी है. मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार (21 जुलाई, 2025) को ही हुई थी. सत्र के पहले दिन पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के तौर पर उपस्थित भी हुए थे. हालांकि, पिछले हफ्ते राजनीतिक हलकों में काफी उथल-पुथल देखी गई. तभी अचानक जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया.
विपक्ष ने जोरशोर से उठाया पूर्व उपराष्ट्रपति के अचानक इस्तीफे का मुद्दा
विपक्षी दलों की ओर से राज्यसभा के वर्किंग एडवाइजरी कमेटी की बैठक इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया गया. विपक्ष ने कहा कि 74 वर्षीय धनखड़ को राज्यसभा में अपना विदाई भाषण तक देने का मौका नहीं मिला. इसी मुद्दे को और जोर देने के लिए विपक्षी दलों ने एक विशेष फेयरवेल डिनर का आयोजन किया है, जिसमें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को औपचारिक रूप से विदाई दी जा सके.
वहीं, शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को भारतीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के तौर पर नियुक्त किया है.
Source link
Jagdeep Dhankhar, vice president, Rajya Sabha, CONGRESS, former vice president of india jagdeep dhankhar, vice president of india, chairman of rajya sabha, opposition parties in rajya sabha, farewell dinner for jagdeep dhankhar, jagdeep dhankhar resignation,जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा, कांग्रेस, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, भारत के उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति, राज्यसभा में विपक्षी दल, जगदीप धनखड़ के लिए विदाई रात्रिभोज, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा