खराब मौसम की वजह से शुभांशु शुक्ला की उड़ान टली, Axiom-4 मिशन लॉन्चिंग की नई तारीख आई सामने
मौसम की स्थिति के कारण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक्सिओम-4 मिशन को 11 जून तक स्थगित किया गया. भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्लातीन अन्य क्रू मेंबर्स के साथ स्पेश मिशन के लिए उड़ान भरने वाले थे. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने आधिकारिकि एक्स हैंडल से पोस्ट कर यह जानकारी दी. इसरो ने बताया कि लॉन्चिंग की नई तारीख 11 जून को शाम 5:30 बजे है.
शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले पहले भारतीय बनने वाले हैं. शुभांशु शुक्ला की ये यात्रा 1984 में राकेश शर्मा की यात्रा के चार दशक बाद हो रही है. उन्होंने रूस के सोयुज अंतरिक्षयान से अंतरिक्ष की यात्रा की थी. साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा किया था कि भारत के बेटे-बेटी बहुत जल्द अंतरिक्ष में जाएंगे. इसके बाद शुक्ला को साल 2019 में इसरो के अंतरिक्ष यात्री चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया था.
एक्सिओम मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और भारत की इसरो की संयुक्त पहल है. एक्सिओम-4 मिशन के क्रू मेंबर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करेंगे. यहां वे लेबोरेटरी की परिक्रमा के साथ-साथ साइंस, आउटरीच और कमर्शियल कोशिशों पर केंद्रित मिशन को अंजाम देंगे. शुभांशु शुक्ला जनवरी 2025 में नासा और इसरो के एक्स-4 मिशन के लिए पायलट के रूप में चुना गया था.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
Source link
खराब मौसम की वजह से शुभांशु शुक्ला की उड़ान टली, Axiom-4 मिशन लॉन्चिंग की नई तारीख आई सामने,खराब मौसम की वजह से शुभांशु शुक्ला की उड़ान टली, Axiom-4 मिशन लॉन्चिंग की नई तारीख आई सामने