क्या हुआ ऐसा? इंडिगो का प्लेन 40 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा, अटकी रहीं लोगों की सांसें
IndiGo Flight Technical Glitch: आंध्र प्रदेश के तिरुपति से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट रविवार (20 जुलाई, 2025) को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आई. इंडिगो की फ्लाइट रविवार रात 7:55 बजे तिरुपति एयरपोर्ट से रवाना तो हुई, लेकिन बीच हवा में तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट संख्या 6E 6591 को वापस लौटना पड़ा. एहतियात के तौर पर विमान लगभग 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा, जिसके बाद पायलट और क्रू मेंबर ने तिरुपति लौटने का फैसला किया.
इससे पहले दिन में हुई एक अलग घटना में उसी रूट पर फ्लाइट 6E 2696 को भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा. इस विमान ने सुबह लगभग 6:19 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान के कुछ ही देर बाद चालक दल ने तकनीकी समस्या का पता चलने पर तिरुपति वापस लौटने का फैसला किया. सुरक्षित लैंडिंग से पहले कुछ देर तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा.
विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित, टला बड़ा हादसा
दोनों ही मामलों में किसी के घायल होने या आपात स्थिति की सूचना नहीं मिली और विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे. एयरलाइन ने बाद में दोनों उड़ानें रद्द कर दीं. इंडिगो ने अभी तक इन घटनाओं के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. अधिकारी उड़ान में तकनीकी खराबी के कारणों की जांच कर रहे हैं.
लगातार हुई इन गड़बड़ियों ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया और लैंडिंग बिना किसी दुर्घटना के पूरी हो गई. फ्लाइट रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को आगे की सहायता और विकल्पों के लिए इंडिगो से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें:
Source link
Hyderabad,INDIGO,tirupati, flight, passengers, Andhra Pradesh,आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, तिरुपति, इंडिगो, फ्लाइट, यात्री