कौन हैं कैप्टन सुमीत सभरवाल जो उड़ा रहे थे एयर इंडिया का फ्लाइट
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है. 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है. इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है. इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है.
कौन थे पायलट, कितना था अनुभव
एएनआई ने डीजीसीए के हवाले से बताया कि क्रैश हुए विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे. वो 8200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं. सह-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था. टीसी के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर उड़ान भरी. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया.
दोपहर में विमान दुर्घटनाग्रस्त
अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में आज दोपहर यह विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 242 यात्री सवार थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है.
यह विमान लंदन जा रहा था. दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘‘हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’
घायल यात्रियों के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है. घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. वहीं दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की 4 और एयर इंडिया की 5 उड़ानें आज रद्द कर दी गई है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Source link
Breaking news,abp News,Ahmedabad,Air India plane,Air india plane crash,Air India Plane Crash Live,Air India Plane Crash News,Air India Plane Crash Video,कैप्टन सुमीत सभरवाल, एयर इंडिया, अहमदाबाद विमान हादसा, अहमदाबाद