‘कातिलों और सोनम ने मिलकर किया शिलांग का प्लान, कत्ल के बाद सभी ट्रेन से निकले’- राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी खुद इस साजिश में शामिल थी और उसने कातिलों के साथ मिलकर शिलांग जाने की योजना बनाई थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजा की हत्या के बाद सोनम और बाकी आरोपी एक साथ ट्रेन से वापस लौटे. पूरे ट्रिप की योजना पहले से तय थी और इसका मकसद राजा को रास्ते से हटाना का था. पुलिस सोनम और बाकी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. जल्द ही सभी साक्ष्यों और बयानों के आधार पर इस हत्याकांड की पूरी कहानी का खुलासा किया जाएगा. पुलिस आज दोपहर 12:30 बजे इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देगी. माना जा रहा है कि इसमें हत्या की साजिश, आरोपियों के बारे में जानकारी और आगे की कार्रवाई की पूरी तस्वीर सामने आ सकती है.
पुलिस ने तीन लोगों को बनाया आरोपी
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विक्की ठाकुर, आनंद और राज कुशवाह शामिल हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि इस साजिश का मुख्य मास्टर माइंड राज कुशवाह था, जो लगातार सोनम रघुवंशी के संपर्क में था. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की मदद से पुलिस ने उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया.
सबसे पहले हमला आनंद ने किया और फिर विक्की और राज ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को इस पूरे षड्यंत्र की जानकारी तब मिली जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने गाजीपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिए. वहीं, सोनम रघुवंशी ने खुद को नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया, जहां से उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस अन्य कड़ियों को भी जोड़ने में लगी है.
ये भी पढ़ें-
Source link
Breaking news,abp News,Raja Raghuwanshi,meghalaya murder case,meghalaya police, Indore honeymoon couple, Raja Raghuvanshi murder, Wife hired killers, Sonam Raghuvanshi arrest, Meghalaya police breakthrough, lalitpur, ghazipur, raja kushwaha,मेघालय हत्या कांड, इंदौर कपल हत्या, राजा रघुवंशी मर्डर केस, पत्नी ने कराई हत्या, सोनम रघुवंशी गिरफ्तारी, मेघालय पुलिस सफलता, शिलांग हनीमून कपल केस, सोहरा लापता कपल