'कभी भी हो सकता है वर्ल्ड वॉर,' केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्यों जताई आशंका?
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार (06 जुलाई, 2025) को रूस-यूक्रेन और इजराइल-ईरान युद्धों का हवाला देते हुए कहा कि महाशक्तियों की तानाशाही और निरंकुशता के कारण समन्वय, आपसी सद्भाव और प्रेम खत्म हो रहा है और दुनिया भर में संघर्ष का माहौल है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत को दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश देने वाली बुद्ध की भूमि बताते हुए गडकरी ने अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की समीक्षा और विचार-विमर्श के बाद भविष्य की नीति निर्धारित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">यहां ‘बियॉन्ड बॉर्डर्स’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि ये संघर्ष ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जहां विश्व युद्ध कभी भी छिड़ सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्ध से संबंधित तकनीकी प्रगति भी मानवता की रक्षा करना कठिन बना रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बदल गया है युद्ध में तकनीकी कारणों का आयाम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गडकरी ने कहा, ‘इजराइल और ईरान के साथ-साथ रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच दुनियाभर में संघर्ष का माहौल है. स्थिति ऐसी है कि इन दो युद्धों की पृष्ठभूमि में कभी भी विश्व युद्ध होने की आशंका है. उन्नत तकनीक के कारण युद्ध के आयाम बदल गए हैं, मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग बढ़ रहा है, जिससे टैंक और अन्य प्रकार के विमानों की प्रासंगिकता कम हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैश्विक स्तर पर चर्चा की जरूरत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘इन सबके बीच मानवता की रक्षा करना मुश्किल हो गया है. अक्सर नागरिक बस्तियों पर मिसाइलें दागी जाती हैं. इससे गंभीर समस्या पैदा हो गई है और इन सभी मुद्दों पर वैश्विक स्तर पर चर्चा करने की जरूरत है.’</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘ऐसा कहना सही नहीं होगा, लेकिन यह सब धीरे-धीरे विनाश की ओर ले जा रहा है. महाशक्तियों की तानाशाही और निरंकुशता समन्वय, सद्भाव और प्रेम को खत्म कर रही है.’</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a href="https://www.abplive.com/news/india/tmc-leader-mahua-moitra-filed-petition-supreme-court-against-election-commission-order-for-bihar-elections-2974756">बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप</a></strong></p>
Source link
INDIA,Nitin Gadkari,world war,Beyond Borders,Beyond Borders book,Beyond Borders book releasing,Nitin Gadkari news,russia ukraine war,iran israel war,top news,today news,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,नितिन गडकरी, बियॉन्ड बॉर्डर्स,बियॉन्ड बॉर्डर्स बुक,टॉप न्यूज,टुडे न्यूज