एक साथ 56 लड़कियां देख RPF को हुआ शक, जांच में मानव तस्करी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर सोमवार (21 जुलाई, 2025) को देर रात पुलिस ने 56 युवतियों को बचाया है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि देर रात न्यू जलपाईगुड़ी-पटना कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन ने इन युवतियों को ले जाया जा रहा था, जिनकी उम्र 18 से 31 साल के बीच है.
टिकट चेकिंग के दौरान जब युवतियों से पूछा गया कि उन्हें कहां जाना है, जो उनके पास कोई जवाब नहीं था. अधिकारियों के अनुसार, युवतियों को बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके बहकाया गया था और बिहार भेजा जा रहा था.
नियमित जांच के दौरान आरपीएफ को हुआ शक
उन्होंने बताया कि किसी भी युवती के पास टिकट नहीं था और उनके हाथों पर सिर्फ कोच और बर्थ संख्या की मुहर लगी हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों को ट्रेन की नियमित जांच के दौरान इतनी सारी युवतियों को एक साथ यात्रा करते देखकर संदेह हुआ और पूछताछ के दौरान ये बड़ा खुलासा हुआ.
पूछताछ के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार
रेलवे अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ये नहीं बता पाए कि जब बेंगलुरु में उन्हें नौकरी दिलानी थी तो बिहार क्यों ले जाया जा रहा था. अब जीआरपी और आरपीएफ खासकर मानव तस्करी से जुड़े मामलों की संयुक्त जांच कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि युवतियों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं अधिकारियों ने जनता को सतर्क किया है कि किसी भी अनजान के बहकावे में ना आए. पुलिस के अनुसार, अभी जांच में कई खुलासे होने बाकी हैं और आगे कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- British Fighter Jet F-35: 5 हफ्ते से त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर खड़ा ब्रिटिश फाइटर जेट F-35 फाइनली लंदन रवाना, सामने आया वीडियो
Source link
Human trafficking,POLICE,Siliguri,WEST BENGAL,New Jalpaiguri station,Human trafficking case,Human trafficking case Siliguri,Siliguri news,New Jalpaiguri station news,New Jalpaiguri station rescued girls,Siliguri police,hindi news,today news,west bengal news,पश्चिम बंगाल,पश्चिम बंगाल न्यूज, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन न्यूज,आरपीएफ पुलिस पश्चिम बंगाल,सिलीगुड़ी,सिलीगुड़ी न्यूज,मानव तस्करी,हिंदी न्यूज