आर्मी के वॉर रूम में Live मॉनिटरिंग कर रहे थे भारतीय सेनाओं के तीनों चीफ, PAK की हर हरकत पर थी नजर
Indian Army Chief At War Room: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 6-7 मई की रात को जब पाकिस्तान पर हमला किया गया, तब सीडीएस के साथ-साथ भारतीय सेनाओं के तीनों प्रमुख आर्मी के वॉर रूम में लाइव मॉनिटरिंग कर रहे थे. ये लोग पाकिस्तान की हर हरकत पर बारीकी से नजर रख रहे थे.
भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह-सात मई की मध्यरात्रि को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों के जरिए बर्बाद कर दिया. इस हमले के बाद सेना ने बातया कि भारत ने लक्ष्यों पर सटीके और नपे-तुले हमले किए और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य अड्डे को निशाना नहीं बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दिया साफ संदेश
जहां ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ रुख को प्रदर्शित किया, वहीं सशस्त्र बलों ने अपनी बात को स्पष्ट करने और प्रभावी संदेश देने के लिए सोशल मीडिया पर आकर्षक पोस्ट और वीडियो जारी किए. भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल पर मार्मिक संदेश के साथ एक पोस्टर साझा गया, जो अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पहचान बन चुका है. भारतीय सेना की 1:51 बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट में एक पोस्टर शेयर किया था और इसमें कम शब्द थे लेकिन प्रभावशाली संदेश देते हुए कहा गया, ‘‘पहलगाम हमला, न्याय हुआ. जय हिंद.’’
पोस्टर पर अंग्रेजी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा था, जिसमें एक ‘ओ’ को कटोरी के रूप में दर्शाया गया, जिसमें सिंदूर भरा था जबकि इसके बाद वाले ‘ओ’ के आसपास सिंदूर बिखरा पड़ा था.
एक वीडियो जो अपने आकर्षक गीत और प्रभावशाली दृश्यों के कारण सबसे अलग दिखाई दे रहा है, उसे 12 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) की प्रेस ब्रीफिंग से ठीक पहले चलाया गया था. वीडियो के शुरू होते ही, रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी कृति ‘रश्मिरथी’ के एक अंश ‘कृष्ण की चेतना’ की एक महत्वपूर्ण पंक्ति गूंज उठी.
‘याचना नहीं अब रण होगा…’
यह भारतीय सेना की ओर से काव्यात्मक रूप से पाकिस्तान को दिया गया एक संदेश था. वीडियो में रॉक संगीत शैली की पेशकश को मिसाइलों, नौसैनिक प्लेटफार्म, हथियार प्रणाली, वायु रक्षा प्रणाली – की इमेज के साथ पेश किया गया. इस वीडियो में सुनाई दे रहे गीत के शब्द कुछ इस तरह हैं, ‘‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है…हित वचन तूने नहीं माना, मैत्री का मोल न पहचाना, याचना नहीं अब रण होगा, जीवन जय या मरण होगा…’
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान छेड़ देता न्यूक्लियर वॉर? अमेरिका के दावे पर एस जयशंकर बोले- हम उससे भी बड़ा हमला करने को तैयार
Source link
Breaking news, abp News, Indian Army, Operation Sindoor, Pakistan, War Room, Indian Army War Room, Live Monitoring, Indian Army Destroyed Terror Camps,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, भारतीय सेना, ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, वॉर रूम, भारतीय सेना वॉर रूम, लाइव मॉनिटरिंग, भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को नष्ट किया