War 2 के ट्रेलर पर नेजिजन्स ने की मीम्स की बारिश! वीएफएक्स की ली चुटकी
War 2:इन दिनों थिएटर्स में यशराज फिल्म्स बहुत जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है लेकिन “वॉर 2″ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की फिल्म ” सैयारा” ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं “वॉर 2” के ट्रेलर पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं और एक सीन पर मीम्स की बारिश कर रहे हैं. नेटिजन्स के इस सीन की तुलना वीडियो गेम से की है? ट्रेलर को देखकर नेटिजन्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके का रिएक्शन दे रहे है.

War 2 के वीएफएक्स की लोगों ने ली चुटकी
यशराज फिल्म्स की “वॉर 2” का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ है जिसको नेजिन्स जमकर ट्रोल कर रहे है.ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने इसके वीएफएक्स का जमकर मजाक उड़ाया है और इसी सीन पर जमकर मीम्स की बाढ़ ला दी है. नेटिजन्स ने इस सीन की तुलना वीडियो गेम्स से की है और इसे मजाकिया अंदाज में पेश किया है और ट्रेलर की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शन की बाढ़ ला दी है जिससे यह स्पष्ट होता है कि “वॉर 2” के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर लिया है.

कुछ दर्शकों को सवाल उठाया है कि यशराज फिल्म्स जैसे बड़े स्टूडियो ने इस सीन को कैसे अप्रूव किया. उन्हें यह समझने में मुश्किल हो रही है कि इतने बड़े बजट के बावजूद ऐसा सीन फिल्म में कैसे शामिल हो गया. फिल्म के ट्रेलर पर यूजर रिएक्शन देते हुए लिख रहे हैं कि -” वीडियो गेम के वीएफएक्स इससे ज्यादा बढ़िया है.”
ट्रेलर पर की मीम्म की बारिश
फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक्शन अवतार में नज़र आ रहे है. ट्रेलर के एक दृश्य में दर्शको का ध्यान खींचा है जिसमें F1 रेसट्रैक पर स्पीडबोट दिखाई दे रही है. यह दृश्य सोशल मीडिया पर मीम्स और चुटकुलों का विषय बन गया है. नेजिन्स इस दृश्य की आलोचना कर रहे हैं और फिल्म के बजट पर सवाल उठा रहे हैं और एक यूजर ने लिखा कि 600 करोड़ रुपए के बजट में ऐसी चीजें दिखाना समझ से परे है. ट्रेलर के इस सीन पर नेटिजन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं और इसे मजाकिया अंदाज में पेश कर रहे हैं.

नेटिजन्स ने ट्रेलर के इस सीन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है कि 600 करोड़ रूपए की बजट में ऐसी चीजें दिखाना समझ से परे है और एक अन्य डिलीवरी कुछ और ही कहानी बता रही है. नेजिन्स इस सीन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे मजाकिया अंदाज में पेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात
The post War 2 के ट्रेलर पर नेजिजन्स ने की मीम्स की बारिश! वीएफएक्स की ली चुटकी appeared first on The Rajdharma News.
Source link
Bollywood,Bollywood news,Movie,War 2,War 2 get trolled