Viral: केजरीवाल नया अवतार आया सामने, बेटी की शादी में पत्नी संग लगाएं ठुमके
Viral: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार राजनीति को लेकर नहीं बल्कि अपनी बेटी हर्षिता केजरीवाल के शादी में किए गए डांस के चलते. दरअसल, हाल ही में दिल्ली में आयोजित शादी और सगाई में केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता ने फिर पुष्पा 2 के गाने पर जबरदस्त डांस किया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा केजरीवाल का डांस
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल ने अपनी बेटी हर्षिता के सगाई समारोह में पत्नी सुनीता के साथ जमकर डांस किया. इस दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी ने “पुष्पा 2” के सुपर हिट गानें “अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी” पर डांस किया. अरविंद केजरीवाल का यह विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
बता दें कि यह हर्षिता की सगाई सामारोह का विडियो है. हर्षिता केजरीवाल के सगाई समारोह में बहुत से राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल थे और उन्होंने भी डांस फ्लोर पर आकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता के जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और लोग भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी का यह डांस उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल के सगाई का है और यह 17 अप्रैल को शागरी-ला होटल में आयोजित हुआ था और इस समारोह में केजरीवाल दंपति ने अपनी खुशी और उत्साह से बेहतरीन डांस प्रदर्शन किया. इस समारोह में अरविंद केजरीवाल हल्के हरे रंग के कुर्ते में नज़र आएं और अपनी पत्नी के साथ डांस फ्लोर पर रंग जमा दिया.

संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी हर्षिता
हर्षिता केजरीवाल जिनकी शादी हाल ही में हुई वह अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की इकलौती बेटी है और वह अपने कालेज के दोस्त संभव जैन के साथ 18 अप्रैल को कपूरथला हाउस में शादी रचाई. दोनों की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में हुई जहां हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. संभव जैन एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं और दोनों ने मिलकर हाल ही में एक हेल्थकेयर स्टार्स अप “बेसिल हेल्थ” शुरू किया है जो तकनीक के जरिए व्यक्तिगत भोजन योजना प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें:Anushka Sharma ने virat kohli को लगाया गले और संवारे बाल, वायरल हुआ विडियो देखें क्यूट मोमेंट्स!
Source link
Arvindra kejriwal,Delhi cm,Harshita and shambhav jain,Harshita kejriwal,Kejriwal dance video,Sambhav jain,Viral,Viral video