Viral: बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई अंजलि अरोड़ा! शादी के सवाल पर दिया मज़ेदार जवाब वीडियो हुआ वायरल
Viral: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को हाल ही में उनके बॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसके बाद अंजलि से जब शादी की बात पूछी गई तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा.

जानें क्या है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें अंजलि अरोड़ा अपना बैग लेकर एयरपोर्ट से बाहर आ रही है. इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा ने सूट पहन रखा है जिसमें वह बहुत खूबसूरत नज़र आ रही है. वहीं अंजलि के बाहर आते हैं उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाला उनका बैग पकड़ लेते हैं और दोनों एक दूसरे को हग करते नज़र आते हैं. इसी दौरान पैपराजी उनके सवाल करते हैं कि वह कब शादी कर रही है जिसका जवाब सुनकर अभिनेत्री हंसने लगती है और कहती हैं क्या हो गया है आप लोगों को.

लोगों ने दिया रिएक्शन
अंजलि अरोड़ा के इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन दिया है. जिसमें एक यूजर ने लिखा अंजलि अरोड़ा ने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लिया है और लोग उन्हें बदनाम करते रह गए. वहीं दूसरी यूजर ने कहा कि वह बहुत सुंदर दिख रही है. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने कच्चा बदाम लिखा.

कौन है अंजलि अरोड़ा?
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. वह कंगना रनौत के शो “लॉकअप” में भी नज़र आ चुकी है जिसके बाद उन्हें बहुत पहचान मिली और उन्होंने सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गर्ल बनकर खूब सुर्खियां बटोरी है. वह इंटरनेट स्टार होने के साथ -साथ बहुत से गानों में भी नज़र आ चुकी है.
यहां देखें वीडियो –https://www.instagram.com/reel/DLKBVbCsS3a/?utm_source=ig_web_copy_link
अंजलि अरोड़ा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ है और उनके घर में अंजलि के अलावा पापा-मम्मी और भाई है. उनके भाई का नाम अभिषेक अरोड़ा है वहीं उनके पिता अश्वनी अरोड़ा और मां शैली अरोड़ा है. उन्होंने अपना करियर टिकटाक से शुरू किया था जहां वह डांस के साथ-साथ लिप-सिंक वीडियो बनाया करती थी. लेकिन टिकटाक बैन होने के बाद वह इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने लगी. अंजलि अरोड़ा का कच्चा बादाम गाने पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ था जिसने उन्हें रातों-रात पापुलर कर दिया. जिसके बाद वह बहुत से म्यूजिक एल्बम में भी नज़र आई.
ये भी पढ़ें:Tej Pratap विवाद पर बोले तेजश्वी, बताया लालू यादव ने क्यों लिया यह कठोर फैसला
Source link
Anjali Arora,Anjali Arora bf,Anjali Arora personal life,Anjali Arora viral video,Viral