Viral:भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सिंगर अंजलि राघव को किया गलत तरीके से टच! जमकर हुए ट्रोल
Viral:भोजपुरी के मशहूर अभिनेता और सिंगर पवन सिंह का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद उनपर नेटिजंस का ग़ुस्सा फूट गया है. दरअसल, हाल ही में पवन सिंह सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से टच करते हैं और इससे सिंगर असहज महसूस करती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पवन सिंह का वीडियो
भोजपुरी के मशहूर एक्टर और सिंगर पवन सिंह अक्सर ही विवाद से घिरे रहते हैं और हाल ही में सिंगर अंजलि राघव के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अजीबों गरीब तरीके से कमर को छू रहे हैं और वायरल वीडियो में पवन सिंह की इस वेहेवियर से अंजलि राघव अच्छा नहीं महसूस कर रही है और सोशल मीडिया पर भी यूजर्स पवन सिंह इस वेहेवियर के लिए जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
सिंगर को किया गया गलत तरीके से टच
वायरल वीडियो में नज़र आ रही है पवन सिंह स्टेज पर सिंगर अंजलि के साथ मौजूद है. अंजलि इंडियन्स से बात रही हैं और इसी दौरान पवन सिंह स्टेज पर सिंगर अंजलि भी असहज हो जाती है लेकिन पवन सिंह दोबारा उनको टच करते हैं.

पवन सिंह हुए जमकर ट्रोल
पवन सिंह का यह वीडियो देखकर यूजर्स ने रिएक्शन दिया है और एक यूजर ने लिखा -“ये बेशर्म आदमी है.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -“ऐसे लोग समाज के लिए बहुत ख़तरनाक होते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -“ये कैमरे के सामने एक महिला का सम्मान नहीं कर सकता हैं तो संसद में जनता के हक की बात क्या करेगा? यही असली चेहरा है?”

पवन सिंह की पत्नी ने किया पोस्ट
भोजपुरी एक्टर और सिंगर का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति का भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है और जिसमें वह आत्मदाह की बात कर रही है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का दावा किया है और अभिनेता काफी समय से उनके संपर्क में नहीं हैं और न तो ज्योती का फोन उठाते हैं और न ही मैसेज का रिप्लाई करते हैं और वह बहुत बार मिलने की कोशिश कर चुकी है और ज्योति के माता-पिता भी पवन सिंह से मिलने गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. ज्योति सिंह का कहना है कि वह काफी परेशान हो चुकी है और उनके मन में आत्म दाह का ख्याल भी आता है और इस पोस्ट को लेकर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”
The post Viral:भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सिंगर अंजलि राघव को किया गलत तरीके से टच! जमकर हुए ट्रोल appeared first on The Rajdharma News.
Source link
Anjali Raghav,Bhojpuri actor controversy,Controversy,Paawan singh controversy,Pawan singh,Viral,Viral news