Trump Traffic: आज से भारत पर लागू होगा 50% टैरिफ! जानें कौन सी होगी महंगी?
Trump Traffic:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर जो 50% टैरिफ लगाया था वो आज यानी 27 अगस्त 12 बजकर एक मिनट पर लागू होगा यानी यह इंडिया में सुबह साढ़े 9 बजें से लागू कर दिया जाएगा. टैरिफ को लेकर अमेरिका ने भारत को नोटिस जारी किया है और इसमें लिखा है कि भारत पर अतिरिक्त 25% अतिरिक्त टैरिफ इसी लिए लगाया जा रहा है क्योंकि भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद अभी भी जारी रखी है और यह अमेरिका के लिए खतरा हो सकता है.
भारत के साथ ही सबसे ज्यादा टैरिफ की मार ब्राजील भी झेल रहा है जो 50% है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि अमेरिका के इस टैरिफ का भारत पर क्या असर होगा और यह कौन से 12 सेक्टर्स को प्रभावित करने वाला है?

27 अगस्त से लागू होगा भारत पर 50% टैरिफ
अमेरिका ने भारत पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा वह 27 अगस्त से भारतीय आयात पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाएगा जिसमें कुल मिलाकर 50% टैरिफ हो जाएगा.अमेरिका के डिपार्टमेंट आफ होमलैंड सिक्योरिटी ने विषय पर एक नोटिस जारी करते हुए लिखा अमेरिका 27 अगस्त को रात 12 बजकर 1 मिनट पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाएगा और यह मौजूदा 25% टैरिफ को मिलाकर कुल 50% हो जाएगा और ऐसे में भारत में सुबह साढ़े 9 बज रहे होंगे.
इस नोटिस में यह भी लिखा गया है कि कोई सामान एक सेकेंड बाद भी अमेरिका में पहुंचता है तो इसपर 50% टैरिफ लगेगा. इसके अलावा इसमें यह भी लिखा गया है और क्योंकि इंडिया ने रूस से कच्चे तेल की खरीद को जारी रखा है तो यह अमेरिका के लिए खतरा बन सकता है.

किन चीजों पर लगा 50% टैरिफ?
अमेरिकी द्वारा भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ किन समाने पर लागू होगा आइए जानते हैं –
- कपड़ों पर टैरिफ
भारत के कपड़ों पर पहले 9% टैरिफ लगता था लेकिन अब 50% टैरिफ के बाद 59% हो जाएगा और इसी प्रकार से रेडीमेड कपड़ों पर 13.9% टैरिफ लगता था और यह अब 63.9% हो जाएगा. इस सेक्टर में सबसे ज्यादा 4 करोड़ लोग काम करते हैं और इससे उनके रोजगार पर असर देखने को मिलेगा. वहीं राज्यों की बात की जाए तो तमिलनाडु, गुजरात में सूरत, ठाणे और नवी मुंबई,पंजाब के लुधियाना और मुंबई के कपड़े के फैक्टियों में इसका असर देखने को मिलेगा.

- फर्नीचर, मैट्रेसेस ,एल्यूमीनियम, स्टील.. पर टैरिफ
कपड़ों के अलावा एल्यूमीनियम, स्टील और कपर पर भी 1.7 % टैरिफ लगाया जाता था और अब यह 51.7% टैरिफ लगेगा और इस फिल्ड में 55 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं और इन सभी पर असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा फर्नीचर, मैट्रेसेस और बेडिंग भी इसका असर देखने को मिल सकता हैं पहले इन पर 2.3 % टैरिफ लगता था और अब यह बढ़कर 52.3% लगेगा और इस सेक्टर में भी 48 लोग कार्यरत हैं.
- झींगों पर टैरिफ
झींगों के निर्यात पर भी पहले कोई भी टैरिफ नहीं था लेकिन अब इन पर भी 50% टैरिफ लगाया जाएगा और भारत में 15 लाख किसान इस व्यापार में है.
- सोने, हीरे और चांदी पर टैरिफ
पहले हीरे, सोने और चांदी के सामानों पर 2.1% टैरिफ लगाया जाता था और अब यह बढ़कर 52.1% हो गया है और इस सेक्टर में भी 50 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं.

- गाड़ियों और मशीनरी के पार्ट पर टैरिफ
गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स पर 1% टैरिफ था और अब अतिरिक्त 25% टैरिफ के चलते 26% हो गया है. इस सेक्टर में भी 26% लोग काम करते हैं.वहीं मशीनिरी और मैकेनिकल अप्लायंसेज पर 1.3% टैरिफ था और यह बढ़कर 51.3% हो गया है.
- स्मार्टफोन और दवाइयों पर टैरिफ नहीं
अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के दायरे से स्मार्टफोन और भारतीय दवाईयां बाहर है लेकिन अमेरिका ने धमकी दी है कि वह कुछ समय में इन पर भी टैरिफ की नई दरों को लागू कर सकते हैं.
टैरिफ से महंगे होंगे भारतीय सामान
अमेरिकी द्वारा भारत पर लगाएं गए 50% टैरिफ की नई दरों से “फेडेरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन “ ने चिंता जताई है और इस संस्था का मानना है कि अमेरिका अब तक भारत के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट पार्टनर रहा है और हम निर्यात में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत 50% टैरिफ लगने से भारत का सामना अब अमेरिका बाजारों में बहुत महंगा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:अमेरिका पर एस जयशंकर का प्रहार: रूस तेल खरीद पर ट्रंप को करारा जवाब
The post Trump Traffic: आज से भारत पर लागू होगा 50% टैरिफ! जानें कौन सी होगी महंगी? appeared first on The Rajdharma News.
Source link
50 % traffic effect on India,50% traffic on India,America,Donald Trump,India,Political news,Politics,Sectors affected by trump traffic,Trump Traffic