Triggered insaan ने अपने लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड रुचिका के साथ लिए सात फेरे! फोटोज हुई तेज़ी से वायरल
Triggered insaan: फेमस यूट्यूबर निश्चय मल्हान जिन्हें लोग ट्रिगर्ड इंसान के रूप में जानते हैं वह शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 9 जून को अपने लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड रूचिका राठौर के साथ 7 फेरे लिए है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. कपल ने आईटीसी होटम में 9 जून को हिमाचल प्रदेश में शादी रचाई.

शादी के बंधन में बंधे रूचिका और निश्चय मल्हान
रूचिक राठौर और निश्चय मल्हान 9 जून को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की फोजोज तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें रूचिका ने सोने की कढ़ाई वाला बेहद खूबसूरत लाल रंग का लंहगा पहना हुआ है और हैवी ज्वैलरी के साथ मांग टीका लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं निश्चय मल्हान ने शेरवानी के साथ पगड़ी पहनी जिसमें वह बहुत हैंडसम लग रहे थे.
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
निश्चय मल्हान और रूचिका राठौर की मुलाकात साल 2018 में हुई थी और यह दोस्ती से शुरू होकर प्यार में बदल गई. दोनों ने पीछले साल दिसंबर में सगाई की थी तभी से फैंस को उनके शादी का बेसब्री से इंतजार था और आखिर कार वह दिन आ ही गया जब दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी बहुत ही भव्य तरीके से कराई गई है और यह किसी भी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं है.फोटोज में दोनों कपल की केमिस्ट्री साफ नज़र आ रही है और यह सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

लोगों ने दी बधाई
निश्चय मल्हान और रूचिका राठौर के शादी पर फैंस बहुत खुश नज़र आएं और सभी ने उनको बधाई दी. फैंस के अलावा कई यूटुबर्स ने दोनों को बधाई दी.

निश्चय मल्हान के पत्नी भी सोशल मीडिया स्टार
निश्चय मल्हान की पत्नी रूचिका राठौर भी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. वह हमेशा निश्चित मल्हान और उनके भाई अभिषेक मल्हान के ब्लॉग में नज़र आती है. रुचिका राठौर की सिंपल और पॉजिटिव नेचर के वज़ह से उनकी भी बहुत अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वही उनके पति निश्चय मल्हान उर्फ ट्रिगर इंसान की बात करें तो वह रिएक्शन, कॉमिक और गेमिंग वीडियो के लिए बहुत फेमस है. उनके वीडियोज पर मीलियन में व्यूज जाते हैं और उन्हें जिंदगी के नए अध्याय से उनके फैंस बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025:आईपीएल में केकेआर का धमाका! राजस्थान को 8 विकेट से हराया
Source link
Marriage,Nishchay Malhan,Nishchay Malhan wedding,Ruchika nishchay marriage,Ruchika rathore,Triggered insaan,Triggered insaan wedding,Viral,Viral news