Tej Pratap की पत्नी का लालू यादव पर गंभीर आरोप! बोली- चुनाव के वज़ह से किया जा रहा ड्रामा
Tej Pratap:तेज प्रताप यादव की पत्नी ने ऐश्वर्या राय ने हाल ही में अपने पति के वायरल फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है और लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाएं है.बीते दिनों तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद चारों तरफ बवाल मच गया था. वहीं अब ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई को महज़ एक चुनावी ड्रामा बताया जिसका उद्देश्य सच्चाई को छिपाना है.

तेज प्रताप की पत्नी ने लालू यादव पर गंभीर आरोप
तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने के कार्यवाई महज एक चुनावी ड्रामा है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया ? अचानक उन में सामाजिक जागृति आगई है. वे सब एक है और वे अलग नहीं है….. चुनाव नजदीक है, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा किया जा रहा है.

मुझे पीटा गया तो कहा था सामाजिक न्याय?- ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय ने अपने पति तेज प्रताप यादव और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था तब किसी ने भी कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा सबको पता है कि मेरे साथ क्या हुआ लेकिन अगर उन्हें ( लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार) सब पता था तो उन्होंने मुझसे शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे मेरे तलाक भी जानकारी मीडिया से मिली… मुझे तो पता भी नहीं था कि ये हो क्या रहा है…. उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया तो तब उनका सामाजिक न्याय कहां था? ऐश्वर्या राय ने आगे कहा कि वह हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ते है और अब जब यह बात सामने आई है तो उसका 12 साल से अफेयर चल रहा है और महिला को दोषी ठहराना आसान है. मुझे कब न्याय मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी.”
तेज प्रताप के बचाव में आए थे अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( प्लेटफार्म X) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि बिहार में एक प्रमुख राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर उनके तस्वीरों के साथ झूठी सामग्री प्रकाशित की गई है.

यह बहुत गंभीर मामला है और अगर ऐसे ही हैकिंग होती रही तो कोई इसका बहुत गंभीर और संवेदनशील दुरूपयोग भी कर सकता है या एक सही व्यक्ति को बदनाम करने के लिए या कोई गलत व्यक्ति अपने आत्मप्रचार के लिए कर सकता है.तेज प्रताप के सपोर्ट में उतरे अखिलेश यादव ने अपने द्वारा किए गए पोस्ट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया.
ये भी पढ़ें:Akhilesh yadav:बाबा साहब और अखिलेश का पोस्टर लगाना सपाईयों कों पड़ा भारी
Source link
Aiswarya rai,Akhilesh yadav,Lalu yadav,Politics,Politics news,Tej Pratap,Tej Pratap yadav