Taylor Swift got engaged to her boyfriend!
Taylor Swift:अमेरिका की जानी-मानी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने दो साल के डेटिंग बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है और यह गुड न्यूज उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और फैंस को सरप्राइज दे दिया है. फोटो में टेलर स्विफ्ट ने एक बहुत खूबसूरत डायमंड सिंग पहनी है.

पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट की सगाई
टेलर स्विफ्ट ने दो साल के डेटिंग के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स से सगाई कर ली है और इसकी घोषणा दोनों ने गार्डेन में खींची बेहद खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके की है. एक फोटो में ट्रैविस अपने घुटनों पर बैठकर टेलर कौ प्रपोज करते दिखाई दिए तो वहीं दूसरे फोटो में टेलर स्विफ्ट ने हीरे की अंगूठी ने सबका ध्यान खींच लिया और दोनों ने बहुत मज़ेदार कैप्शन में लिखा -” आपके अंग्रेजी शिक्षक और जिम शिक्षक शादी कर रहे हैं.”

वायरल हुई टेलर स्विफ्ट की डायमंड रिंग
जहां एक तरफ इंटरनेट पर टेलर स्विफ्ट और उनके ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर बहुत से फैंस ने इस फोटो में क्लू को ढूंढ निकाला है. तस्वीरों में सबकी नज़र टेलर स्विफ्ट के डायमंड रिंग पर अटक गई है और पांचों तस्वीरों में सिंगर ने रोमांटिक पलों को कैद किया गया और फैंस ने देखा कि एक तरफ अंगूठी में टी लिखा हुआ है तो दूसरी तरफ उनका कहना है कि दूसरी तरफ भी मैचिंग कोई अक्षर जरूर होगा.

कितने की है टेलर स्विफ्ट की अंगूठी?
टेलर स्विफ्ट की उंगलियों में सजी सगाई की इस अंगूठी में एक बहुत बड़ा सा एंटीक हीरा नज़र आ रहा है और रिपोर्ट के मुताबिक इस रिंग की कीमत लगभग 5,50,000 डालर होगी जो हमारे इंडियन करेंसी में लगभग 4.5 से 4.8 करोड़ रुपए के करीब है.

कब हुआ दोनों का मुलाकात?
टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की मुलाकात साल 2023 में हुई थी. जब ट्रैविस केल्स टेलर के साथ एरास टूर संगीत समारोह में गए हुए थे और ट्रैविस ने टेलर को एक फैडशिप बैंड पहनाना चाहा लेकिन मौका ही नहीं मिला. फिर बाद में एक पॉडकास्ट में पता चला कि उनकी लव स्टोरी वहीं से शुरू हुई थी . पीछले साल ही दोनों को एक साथ देखा गया था. अब सभी को उनके शादी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें:एस जयशंकर का अमेरिका पर प्रहार, रूस तेल खरीद पर करारा जवाब
Source link
American pop singer,American pop singer taylor swift,Engagement,Taylor Swift,Taylor Swift engagement,Travis Kelce,Viral,Viral news