Tahawwur Rana:मोदी सरकार कों मिली बड़ी क़ामयाबी,आतंकी तहव्वुरराणा का भारत मे प्रत्यर्पण
Tahawwur Rana: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अंततः भारत लाया जा चूका है. तहव्वुर राणा के भारत आने से मोदी सरकार का वजूद और गहरा हो गया है. दरअसल पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा 2008 मे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई मे घटी आतंकी घटना का मास्टरमाइंड था.
राणा प्रमुख किरदारों मे एक था आपको बता दे कि 2008 मे घटी घटना का योजना 2005 से सी बनाया जा रहा था 2005 मे ही राणा आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी के सदस्य के रूप शामिल होकर मुख्य साजिसकर्ताओं मे से एक था.

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड Tahawwur Rana कौन?
Tahawwur Rana ,जिसे मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है वह एक पाकिस्तानी सेना का पूर्व चिकित्सक है और बाद में आतंकवादी बन गया. तहव्वर राणा साल 2008 में मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता बना और इस हमले में 166 निर्दोष भी मारे गए थे. हाल ही में, तहव्वर राणा को से अमेरिका से भारत लाया गया है और यहां उसे दिल्ली के पटियाला हाउस में पेश किया गया और 18 दिन के एनआईए कस्टडी में भेज दिया गया है.
तहव्वर राणा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें –
तहव्वर राणा 64 वर्षीय पाकिस्तानी सेना में
डाक्टर थे और वह बतौर चिकित्सक वहा पर सेवा दे चुके है.
तहव्वर राणा मुंबई में हुए हमलों में मुख्य साजिशकर्ता थे और इस हमले में 166 लोगों की मृत्यु हो गई थी.
तहव्वर राणा को हाल ही में अमेरिका से गिरफ्तार करके भारत में ले आया गया है और दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.अब उन्हें 18 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है.
तहव्वर राणा को अब तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी के साथ पूछताछ किया जाएगा.

कानून कार्यवाही
Tahawwur Rana के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.अक्टूबर 2009 में शुरू हुई जब अमेरिका अधिकारियों ने उन्हें और डेविड हेडली को डेनमार्क के अखबार में कथित तौर पर साजिश करके गिरफ्तार किया गया. बता दें कि साल 2011 में जून के महिने में राणा को लश्कर-ए-तैयबा की सहायता करने और डेनिश अखबार के खिलाफ दोषी पाया गया था. 17 जनवरी साल 2013 में राणा को फिर 14 साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई और जबकि हेडली को 35 साल की पनिशमेंट दी गई. हालांकि राणा को मुंबई हमलों में प्रत्यक्ष भागिदारी के आरोपों से मुक्त कर दिया गया था, लेकिन हमलों की साज़िश रचने का आरोप लगाया था.
अब भारत में तहव्वर राणा को कानूनी सजा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है.एनआईए ने इंस्पेक्टर जनरल आशीष बत्रा के नेतृत्व में टीम राणा को हिरासत में ले लिया है.अब टीम के सब-इंस्पेक्टर जनरल जया और तीन खुफिया एजेंसी अधिकारी है. भारत पहूचंने पर राणा को हिरासत में नई दिल्ली में एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि शुरुआत के कुछ हफ्तों में वह एनआईए की हिरासत में रहेगा, जहां उससे पूछताछ और जांच होगी. इसके बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच की आगे की जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी. जेल में हाई सिक्योरिटी है और राणा की गतिविधियों पर 24/7 निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और इन
-बिल्ट सुविधाएं भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें:Waqf Bill:वक्फ बोर्ड संशोधन क़ानून से मुसलमानो के मौलिक अधिकार का हनन,DMK पहुंची कोर्ट
Source link
26/11 Mumbai Attacks,26/11 मुंबई हमले,Delhi Court Hearing,Global Terrorism News,India-US Cooperation,Indian Government Achievement,Justice for 26/11 Victims,Modi Government Success,National Investigation Agency (NIA),Pakistan Connection Exposed,Politics,Politics news,Tahawwur Rana,Tahawwur Rana Extradition,terrorism Case,Terrorist Extradition Case,एनआईए जांच,तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण,पाकिस्तान कनेक्शन,मोदी सरकार की सफलता