Sitaare jamin par:Aamir Khan apologized as soon as Sitaare
Sitaare Jamin Par:अभिनेता आमिर खान की फिल्म ” सितारे ज़मीन पर” यूट्यूब पर रिलीज हो गई है और इसे पे-पर-व्यू माडल के तहत रिलीज किया गया है. हालांकि यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद आमिर खान लोगों से माफी मांगते नज़र आ रहे है. जिसमें यह गड़बड़ी को लेकर है तो चलिए फटाफट आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

आमिर खान ने क्यों मांगी माफी?
आमिर खान की फिल्म “सितारे जमीन पर ” हाल में यूट्यूब पर रिलीज हुई है और इसे पे-पर-व्यू माडल के तहत रिलीज किया गया है. लेकिन इसमें हुए एक गड़बड़ी के चलते अमिर खान सभी से माफी मांगते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि यूट्यूब पर तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है जिसमें यह एप्पल डिवाइस पर 100 रूपए कीमत के बजाए 179 रुपए दिखाई दे रही है. इस समस्या को लेकर अभिनेता आमिर खान ने सभी से माफी मांगी.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अभिनेता आमिर खान ने तकनीकी खराबी को लेकर प्रोडक्शन कंपनी आमिर खान प्रोडक्शन्स ने अपने आधिकारिक X ( पहले ट्विटर) अकाउंट के जरिए दर्शकों को माफ़ी मांगते हुए भरोसा दिलाया है कि टीम इस गड़बड़ी को जल्द ठीक करने में लगी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा -” हम दिल से माफी मांगते हैं. हमें हाल ही में जानकारी मिली कि एप्पल डिवाइस पर फिल्म की कीमत ज्यादा दिखाई दे रही है. इस इसे जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.”
बता दें कि इस फिल्म की बात करें तो यह फिल्म साल 2007 में आई ” तारे जमीन पर ” का सीक्शल है. इस फिल्म में आमिर खान ने बतौर बास्केटबॉल के कोच का किरदार निभाया है जो 10 दिव्यांग की टीम को गाइड करते हैं. इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है.

जून में रिलीज हुई थी फिल्म
आमिर खान की फिल्म ” सितारे ज़मीन पर” 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला था. अब इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है जिसे आमिर खान ने डिजिटल माध्यम से समाज के बड़े वर्ग तक इसे पहुंचाने का प्रयास किया है. फिल्म के स्टार-कास्ट की बात करें तो फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मेन रोड में नज़र आई है वहीं इस फिल्म में दस नए उभरते कलाकारों ने भी अभिनय किया है. फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसको दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
Source link
Aamir Khan apologized,Ameer Khan,Bollywood,Bollywood news,Sitaare Jamin par,Sitaree jamin par on youtube